15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवग्रह मेले का हुआ समापन, विधायक बोले- जैसा चाहेंगे व्यापारी, वैसा लगेगा हर साल मेला

अलग-अलग केटेगिरी की 26 दुकान संचालकों को किया पुरस्$कृत

2 min read
Google source verification
नवग्रह मेले का हुआ समापन, विधायक बोले- जैसा चाहेंगे व्यापारी, वैसा लगेगा हर साल मेला

विधायक रवि जोशी ने दिए पुरूस्कार वितरण किया गया

खरगोन निमाड़ के प्रसिद्ध नवग्रह मेले का समापन सोमवार शाम 7. 30 बजे हुआ। मुख्य अतिथि विधायक रवि जोशी थी। समापन अवसर पर अलग-अलग केटेगिरी के 26 दुकान संचालकों को पुरस्कृत किया गया।
समापन पर विधायक रवि जोशी ने कहा- आप सबके सहयोग से ही मेला निर्विघ्न संपन्न हुआ है। पहली बार मेले में नवग्रह महोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें कलगी-तुर्रा, मुशायरा, कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्टार नाइट जैसे आयोजन किए गए। वर्ष 2021 में मेला नए आयाम स्थापित करेगा। कोशिश होगी कि नवग्रह महोत्सव का दायरा बढ़ाया जाए ताकि मेला प्रदेश में अपनी अलग पहचान स्थापित कर सके। मेला उसी तर्ज पर लगेगा जैसा व्यापारी चाहते हैं। समापन अवसर पर मंचासीन व्यापारी व समाजसेवी द्वारकादास महाजन, सीएमओ निशिकांत शुक्ला आदि ने भी संबोधित किया। संचालन नीरज जोशी ने किया।
पुरस्कार की ऐसी बिनाई शृंखला
समापन अवसर पर 26 दुकान संचालकों को पुरस्कृत किया गया। इन्हें प्रथम व द्वितीय कैटेगिरी की दुकानों का चयन किया। इनमें ज्वेलरी, बिंदी सेल, खिलौना, चुड़ी, फोटो स्टूडियो, आइसक्रीम, फूट वेयर, पूजन सामग्री, बर्तन, लोहा दुकान,छल्ला दुकान, क्राकरी, होटल, झूले आदि का चयन कर पुरस्कार दिए गए।
विधायक ने खाई जलेबी, कहा- 12 माह लगना चाहिए मेला
मेला समापन पर पुरस्कार वितरण के बाद विधायक व अतिथियों ने मेले का भ्रमण किया। यहां की प्रसिद्ध जलेबी और समोसे का स्वाद लिया। विधायक ने कहा- 11 माह शहर में कहीं भी जलेबी खाओ ऐसा स्वाद नहीं आता। शहरवासी तो चाहते हैं मेला एक माह नहीं 12 माह लगना चाहिए।
व्यापारी जैसा चाहेंगे वैसा लगेगा मेला
विधायक ने मंच से कहा- मेले के शुरुआत में इसके स्वरूप को बदलने की बात सामने आई। लेकिन व्यापारियों की मंशा अनुसार मेला वैसा ही लगा। उन्होंने कहा- आगे भी मेला व्यापारियों के मुताबिक लगाया जाएगा। विधायक ने मेले की कमियां बताने का आग्रह भी व्यापारियों से किया। उन्होंने कहा- आप कमियां बताए हम उन्हें दुरस्त करेंगे।