19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजीराव पेशवा समाधि पर शीश नवाएंगे सीएम चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया

आयोजन को लेकर जोर-शोर से चल रही तैयारी, बारिश की संभावना के चलते डोम लगाया, समाधि स्थल तक रातोंरात बनाई सड़क

less than 1 minute read
Google source verification

खरगोन

image

Hemant Jat

Aug 17, 2021

Bajirao Peshwa Samadhi News in Khargone

रावेरखेड़ी में समाधि स्थल के सामने बनी सड़क

खरगोन.
मराठा सम्राष्ट बाजीराव पेशवा की समाधि स्थल रावेरखेड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। पिछले 15 दिनों से प्रशासन तैयारियों में जुटा है। गांव में घरों की दीवारों पर मांडना (भित्तीचित्र) बनाकर पेटिंग की गई है। तो वहीं सड़क और चौराहों पर केशरियां झंड़े लगाए गए हैं। 18 अगस्त को महंत बाजीराव पेशवा की जयंती मनाई जाती है। इसी उपलक्ष्य में यह आयोजन होने जा रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है। तबीयत ठीक नहीं होने से सोमवार और मंगलवार को उनके कार्यक्रम स्थगित हो गए। ऐसे में बुधवार को उनके आगमन को लेकर अभी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। चौहान आते हैं तो उनका कार्यक्रम बेहद सिमित रहेगा। सबसे पहले समाधि स्थल पर पहुंचकर आरती करेंगे। सीएम हवाई मार्ग से आएंगे। जिसे देखते हुए रावेरखेड़ी में समाधि स्थल के पास हेलीपेड भी बनाया गया है। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से इंदौर से बड़वाह, सनावद रूट से रावेरखेड़ी पहुंचेंंगे।

बारिश की संभावना को देखते हुए लगाया डोम

रावेरखेड़ी में मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करेंगे। जिसके लिए पांडाल तैयार किया गया है। बारिश से बचने के लिए डोम लगाया गया है। वहीं समाधि स्थल तक पहुंचने का रास्ता बेहद उबड़-खाबड़ था। उसे डामर बिछाकर रातोंरात नए सिरे से तैयार किया गया है।