8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

History-रावेरखेड़ी में स्थापित होगी महान योद्धा बाजीराव पेशवा की प्रतिमा

सौंदर्यीकरण को लेकर अन्य डिजाइन भी तैयार , समाधि स्थल को संवारने का काम शुरू

less than 1 minute read
Google source verification

खरगोन

image

Hemant Jat

Jan 31, 2022

Bajirao Peshwa will be installed in Raverkhedi

महान योद्धा बाजीराव पेशवा

खरगोन.
जिले के रावेरखेड़ी में स्थित महान योद्धा पेशवा बाजीराव की समाधि स्थल को संवारने का काम शुरू हो गया है। समाधि स्थल के विकास की डिजाइन तैयार हो चुकी हैं। 28 अप्रैल तक यहां 14 फीट ऊंची व दो टन वजनी बाजीराव पेशवा की प्रतिमा भी स्थापित हो जाएगी। यह प्रतिमा घोड़े पर सवार होगी। काम समय पर हो इसके लिए सोमवार को संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा ने वीसी के जरिए प्रस्तावित कार्यों और योजना की समीक्षा की।
संभागायुक्त ने कहा 28 अप्रैल को महान पेशवा की पुण्य तिथि है। इस दिन तक यहां स्थापित होने वाली प्रतिमा के लोकार्पण सहित अन्य तैयारी हो जाए। यह प्रतिमा समाधि स्थल के निकट ही स्थापित की जाएगी। प्रतिमा के लिए नर्मदा के बैक वॉटर मे पैडस्टल तैयार किया जाएगा। घोड़े पर सवार यह प्रतिमा यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को प्रेरणा देेगी। जिस अश्व पर प्रतिमा स्थापित रहेगी उसके तीन पैर पेडस्टल पर और एक पैर हवा में रहेगा। बैठक में कलेक्टर अनुग्रहा पी., अपर आयुक्त रजनी सिंह, संयुक्त आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव, बड़वाह एसडीएम अनुकुल जैन सहित लोक निर्माण विभाग पर्यटन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

समाधि स्थल पर होंगे यह काम

-रामेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचने के लिए एक पैदल पुल बनेगा।
-नर्मदा तट पर एक सुंदर घाट बनाया जाएगा, डिजाइन तैयार है।
-एक म्यूजियम बनेगा, यात्री निवास भी तैयार होगा।

पानी में होगा पेडस्टल, स्थापित करेंगे विशाल ध्वज

सभी कार्यों के लिए भोपाल की आर्किटेक्ट परिकल्पना डिजाइनर्स ने डिजाइन बनाई है। संभागायुक्त ने रामेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के भी निर्देश दिए। समाधि स्थल के निकट ही पानी में एक दूसरा पेडस्टल तैयार होगा। यहां एक विशाल ध्वज स्थापित करेंगे।