19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

28 मार्च से भगोरिया उत्सव शुरू, जानिये किस दिन कहां लगेगा मेला

28 फरवरी से भगोरिया उत्सव की शुरुआत हो जाएगी, इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग दिन मेले लगेंगे, जिसमें मांदल की थाप पर आदिवासी समाजजनों का समूह खुशी से झूमता नजर आएगा।

2 min read
Google source verification
bhgoriya.jpg

खरगोन. मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में 28 फरवरी से भगोरिया उत्सव की शुरुआत हो जाएगी, इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग दिन मेले लगेंगे, जिसमें मांदल की थाप पर आदिवासी समाजजनों का समूह खुशी से झूमता नजर आएगा।

जिले में भगोरिया हाट का उल्लास इस बार 28 फरवरी से छाएगा। 6 मार्च होलिका दहन तक यानी एक सप्ताह तक नगर, कस्बे से लेकर ग्राम में हाट बाजारों में भोंगर्या मेले की धूम दिखाई देगी। 28 फरवरी को इसकी शुरुआत पिपलझोपा और मोहना से होगी।

उल्लेखनीय है कि जिले में आदिवासी समाजजन भगोरिया पर्व उमंग-उत्साह के साथ मनाते है। भोंगर्या हाट बाजारों में हजारों की संख्या में लोग उमड़ते हैं। भगोरिया की शुरुआत होने से पहले रोजी-रोटी की तलाश में अन्य जिलों, राज्यों में गए लोग भी अब अपने गांवों में लौटने लगे हैं। भगवानपुरा ब्लॉक के भगोरिया का समापन 6 मार्च को बिस्टान हाट से होगा।

परंपरागत रूप से होलिका दहन के एक सप्ताह पूर्व से भोंगर्या लोक उत्सव यहां आयोजित होता है। चाहे कोई कहीं भी हो, भगोरिया पर अपने गांव जरूर लौटता है। इस लोक उत्सव में अद्भूत और बेहद प्राचीन आदिवासी संस्कृति के विविध रूप देखने को मिलते हैं।

आदिवासी समाजजन पारंपरिक वेशभूषा में लोक उत्सव में शामिल होते हैं। मांदल की थाप और बांसुरी की सुरीली तान आयोजन में चार चांद लगा देती है। समूह में थिरकते हुए जब टोलियां निकलती हैं तो हर कोई झूमने लगता है। झूले, चकरी और खिलौने बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहते हैं। भोंगर्या से एक सप्ताह पहले त्योहारिया हाट लगते हैं। इनमें जमकर व्यापार होता है। व्यापारियों को भगोरिया में अच्छे कारोबार की आस है। इसके लिए कारोबारी अभी से तैयारी में जुटे हुए हैं। भोंगर्या के मद्देनजर वस्त्र, गहने, सौंदर्य प्रसाधन, जूते, चप्पल आदि की खरीदारी जमकर होती है।

28 फरवरी : पिपलझोपा, मोहना

01 मार्च: सिरवेल, धूलकोट, मोगरगांव

02 मार्च : काबरी

03 मार्च : बरूड़

04 मार्च : भगवानपुरा

05 मार्च : भग्यापुर

06 मार्च : बिस्टान इनके अलावा भीकनगांव, खरगोन, सेगांव क्षेत्र में भी इसी सप्ताह के दौरान भोंगर्या हाट लगाए जाएंगे।


खान-पान पर ध्यान रखने की जरुरत :

त्योहारी सीजन में मिलावटखोर भी सक्रिय हो जाते है। ऐसे में त्यौहारी हाट के दौरान खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

यह भी पढ़ेः पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का केस