
Bhikangaon controversy police Arest in BJP leaders sons
खरगोन/भीकनगांव.
जिला मुख्यालय से ४० किमी दूर स्थित भीकनगांव में शनिवार को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने जुलूस का वीडियो बनाने की बात पर हुए विवाद में एक दुकान में तोडफ़ोड़ कर दी। इसके साथ ही दुकान में काम करने वाले एक कर्मचारी व एक अन्य के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। अचानक हुई इस घटना के बाद नगर में आक्रोश पसर गया। इसके साथ ही तोडफ़ोड़ व मारपीट करने वाले आरोपितों पर कार्रवाई की मांग करते हुए नागरिकों ने पुलिस थाने का घेराव कर दिया। इसकी सूचना मिलने के बाद कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल भीकनगांव पहुंचा। नगर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले मेंं तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही नगर के दो भाजपा नेताओं के पुत्रों को पूछताछ के लिए पुलिस ने थाने पर बैठा लिया।
यह है मामला-
भीकनगांव में मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शनिवार को जुलूस का आयोजन किया गया था। नगर के मुख्य मार्गों से होकर यह जुलूस लगभग ११.३० बजे बस स्टैंड क्षेत्र में पहुंचा। यहां रेडियम आर्ट की एक दुकान पर जुलूस का वीडियों बनाया जा रहा था। वीडियो बनाने की बात पर विवाद हुआ व इस दौरान कुछ युवाओं रेडियम दुकान में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी व दुकान में काम कर रहे कर्मचारी व दुकान संचालक के साथ मारपीट की। इसके साथ ही एक अन्य युवक के साथ भी मारपीट की गई।
लोगों ने जताया आक्रोश-
दुकान में तोडफ़ोड़ व मारपीट की घटना की सूचना नगर में फैलते ही नागरिकों में आक्रोश पसर गया। इसके बाद बड़ी संख्या में थाने पहुंचे नागरिकों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।नगर निरीक्षक अजीतसिंह बैस व एसडीओपी प्रदीपसिंह राणावत ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, लेकिन आक्रोशित नागरिकों ने थाने के सामने ही धरना प्रदर्शन करते हुए थाने का घेराव कर दिया। इसके साथ ही पूरे नगर में व्यापारिक प्रतिष्ठान धड़ाधड़ बंद होने लग गए।
पुलिस बल तैनात-
इस घटना की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश भी भीकनगांव पहुंच गए। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी भीकनगांव भेजा गया। आरोपितों की गिरफ्तारी व कार्रवाई की मांग को लेकर नागरिकों ने नगर निरीक्षक अजीतसिंह बैस से जमकर बहस की। नगर निरीक्षक बार-बार कार्रवाई करने की बात कहते रहे, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस बल ने नागरिकों को घर भेजना शुरू कर दिया। इसके बाद कलेक्टर अशोक वर्मा व पुलिस अधीक्षक डी. कल्याण चक्रवर्ती व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश यहां पहुंचे व नगर की स्थिति का जायजा लिया। दिनभर चली गहमागहमी के बाद देरशाम पुलिस ने मारपीट व तोडफ़ोड़ के आरोप में तीन आरोपितों शोएब खिलजी, साबिर खिलजी व तौसिफ तिगाला को गिरफ्तार कर लिया। वहीं भाजपा नेता दिनेश जायसवाल के पुत्र अमित व सुभाष जायसवाल के पुत्र शानू जायसवाल को भी पूछताछ के लिए थाने पर बैठा लिया है। इस संबंध में एसडीओपी प्रदीपसिंह राणावत ने बताया कि नगर में माहौल पूरी तरह शांत है व रविवार को आम दिनों की तरह ही बाजार खुले रहे।
Published on:
03 Dec 2017 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
