खरगोन

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का ‘मेगा शो’, रोड-शो के बाद सभा में कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

चुनावी साल में मध्यप्रदेश पर भाजपा की टॉप लीडरशिप का फोकस...

2 min read
Jun 30, 2023

खरगोन. मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की टॉप लीडरशिप का फोकस एमपी पर बना हुआ है। एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्यप्रदेश दौरे पर आए। खरगोन दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक तरफ जहां रोड शो किया तो वहीं दूसरी तरफ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर करारा हमला भी बोला। उन्होंने मंच से लोगों को कमलनाथ के शासनकाल की याद दिलाई और सीएम शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं की तारीफ करते हुए भाजपा को जिताने की अपील भी की।

नड्‌डा का रोड शो, सीएम भी रहे मौजूद
शुक्रवार को खरगोन में सभा को संबोधित करने से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोड-शो भी किया। ये रोड शो सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा से शुरु हुआ और नवाग्रह मैदान पर खत्म हुआ। रोड-शो के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। जगह जगह पर रोड-शो का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलों से स्वागत किया।

देखें वीडियो-

मोदी सरकार के 9 साल होने पर विशाल सभा
रोड शो करते हुए जेपी नड्डा शहर के नवाग्रह मैदान पहुंचे जहां मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर विशाल सभा को उन्होंने संबोधित किया। इस दौरान जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बॉस बता रही है। कोई उनको युग बदलने वाला तो कोई उनको हीरो तक बता रहा है लेकिन भारत में राहुल गांधी और दूसरे विपक्षी नेता उनको सांप, बिच्छू, नीच, चाय वाला और न जाने-जाने क्या बोलते हैं। वे भूल जाते हैं कि मोदी के साथ 140 करोड़ जनता साथ खड़ी है।

देखें वीडियो-

कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा
सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कांट्रेक्ट की पार्टी है। सिर्फ सोनिया, राहुल और प्रियंका को छोड़कर सभी नेता कांट्रेक्ट पर काम कर रहे हैं। ऐसी पार्टी को सत्ता में लाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ दुनिया मोदी-मोदी कर रही है तो दूसरी तरफ राहुल गांधी विदेशों में जाकर लोकतंत्र के खत्म होने और पीएम मोदी के बारे में निगेटिव बाते फैलाते हैं। राहुल गांधी ये भूल जाते हैं कि उनकी दादी ने इमजरेंसी में एक लाख से अधिक नेताओं को जेल में डाल दिया था।

कमलनाथ पर साधा निशाना
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा। नड्डा ने कहा कि कमलनाथ ने आप लोगों के घर छीने, बेटियों की शादी में मिलने वाली राशी छीनी, किसानों का कर्जा माफ नहीं किया और प्रदेश को लूट-खसोट का अड्‌डा बना दिया। उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ को नवंबर में जवाब देना है। उनको मप्र से बाहर कर देना है और नवंबर में बीजेपी को फिर से जीत दिलाकर मप्र की सत्ता में लाना है।

देखें वीडियो-

Published on:
30 Jun 2023 04:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर