खरगोन

निमाड़ में भाजपा का महाकुंभ, नड्डा और सीएम करेंगे चुनावी शंखनाद

मुख्यमंत्री सहित प्रदेशाध्यक्ष करेंगे रोड शो, पिछले चुनाव में पार्टी की हार को पाटने के लिए मैदान में उतरेंगे दिग्गज

less than 1 minute read
Jun 30, 2023
जेपी नड्डा

खरगोन.
आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में फिर से भाजपा का परचम लहराने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व दमखम लगा रहा है। खरगोन में शुक्रवार को भाजपा का महाकुंभ होने जा रहा है। इसमें पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सीएम शिवराजसिंह चौहान आमसभा को संबोधित करते हुए चुनावी शंखनाद करेंगे। कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है। नड्डा और सीएम सुबह 11.20 बजे हेलीकॉप्टर से खरगोन पहुंचेंगे। बरुड़ रोड स्थित हेलीपेड पर पार्टी नेता और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। कार्यक्रम को देखते हुए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आयोजन में खरगोन सहित बड़वानी, खंडवा और धार जिले के 16 विधानसभा क्षेत्रों से एक लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है।

एक किमी का रोड शो करेंगे

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और पार्टी अध्यक्ष सभा से पूर्व रोड शो करेंगे। जिसकी शुरुआत ओरंगपुरा चौराहे से होगी। करीब एक किमी के रोड शो में पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। इनमें चार मंत्रियों सहित खरगोन-बड़वानी सांसद, खंडवा और धार सांसद भी मौजूद रहेंगे। बारिश को देखते हुए सभा स्थल पर डेढ़ लाख वर्गफीट में डोम टेंट लगाया गया है।

भाजपा संगठन ने झोंकी अपनी पूरी ताकत

प्रदेश की राजनीति में निमाड़ का स्थान हमेशा ही प्रमुख रहा है। पिछले चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन इस क्षेत्र में कमजोर रहा था। खरगोन सहित बड़वानी जिले की 10 में से 9 सीटें
पार्टी हार गई थीं। इस बार संगठन का पूरा फोकस निमाड़ अंचल पर है। इसे देखते हुए पार्टी ने आज के आयोजन को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है।

Published on:
30 Jun 2023 11:18 am
Also Read
View All

अगली खबर