19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहर खुदाई का विरोध कर बंद कराया कार्य

समीप ग्राम धनगांव में किसानों के खेतों मे हो रही नहर खुदाई का विरोध कर जमकर हंगामा किया।

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Jun 09, 2015

khargone

khargone

सनावद।समीप ग्राम धनगांव में
किसानों के खेतों मे हो रही नहर खुदाई का विरोध कर जमकर हंगामा किया। वहीं नहर
खुदाई का काम नहीं रोकने पर किसानों ने मशीनों के सामने धरना दे दिया। इसकी भनक
लगते ही एनवीडीए के इंजीनियर व अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से चर्चा की।



किसानों का कहा था कि उन्होंने खेतों में कपास की फसल लगा दी है। कोपल
फूटने के साथ ही कपास के पौधे बड़े होने लगे हैं। नहर खुदाई से कपास की फसल नष्ट हो
रही है। किसान श्रीराम सोनी ने बताया कि एनवीडीए अधिकारियों द्वारा चार माह से खेत
खाली करा लिए गए थे नहर की खुदाई नहीं की गई।


वहीं फसल लगाने के बाद
नहर की खुदाई करने पहुंचे, जिससे किसानों को नुकसान होगा। किसानों का कहना था कि वह
कर्ज लेकर कपास के बीज खरीद कर लेकर आए हैं। ऎसे में अगर फसल नष्ट होगी तो कर्ज
देना मुश्किल हो जाएगा।


किसानों का कहना था कि वह नहर खुदाई का विरोध
नहीं कर रहे हैं लेकिन इन दिनों उनके खेतों में फसल लगी हुई है। नहर खुदाई से उनकी
फसल नष्ट हो जाएगी। किसानों का कहना था कि चार माह बाद नहर की खुदाई करें, ताकि
किसानों को नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।

50 हजार का होगा नुकसान



किसान आनंदराम ने बताया कि उनके खेत में करीब दो एकड़ में कपास की फसल
लगी है। एनवीडीए के अधिकारी मनमानी कर हरभरी फसल पर जेसीबी चलाकर खुदाई कर रहे हंै।
आनंदराम ने बताया कि खुदाई आधा एकड़ में लगी कपास की फसल नष्ट हो गई है। जिससे
उन्हें करीब 50 हजार रूपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है। किसानों ने कहा कि
अधिकारियों ने काम बंद नहीं किया, तो वे आंदोलन करेंगे। इसी दौरान बड़ी संख्या में
किसान उपस्थित थे।

किसान जीद पर अढे


किसानों को खेतों का मुआवजा
दे दिया गया है। इसके कारण किसानों की भूमि सरकारी हो गई है। बावजूद उसके किसानों
द्वारा नहर खुदाई नहीं करने दी जा रही है। किसान चार माह बाद खुदाई करने की जीद पर
अड़े हुए हैं। इस संबंध में उच्च अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। - नरेंद्र सिद्धा,
सब इंजीनियर एनवीडीए