खरगोन

अफसरों की लापरवाही देख भड़की कलेक्टर साहिबा, लिया बड़ा एक्शन!

collector reprimanded officers: योजनाओं का फीडबैक और निर्माण कार्यों का मंथन करने के कलेक्टर कार्यालय आयोजित टीएल मीटिंग में कलेक्टर भव्या मित्तल भड़क गई। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। (mp news)

less than 1 minute read
Jul 01, 2025
collector reprimanded officers and cut one day salary (फोटो सोर्स- खरगोन कलेक्टर एक्स हैंडल)

mp news: मध्य प्रदेश के खरगोन में संचालित विभिन्न योजनाओं का फीडबैक और निर्माण कार्यों का मंथन करने के लिए सोमवार को कलेक्टोरेट में टीएल बैठक हुई। काम में लापरवाही बरतने वाले अफसरों को कलेक्टर भव्या मित्तल ने कड़ी फटकार लगाई। खासकर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को लेकर कलेक्टर सख्त दिखी। उन्होंने अफसरों को कहा- शिकायतों का समाधान गुणवत्ता के साथ करें। (collector reprimanded officers)

इस वजह से भड़की कलेक्टर, काट दिया वेतन

सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों को अटेंड नहीं करने पर महिला एवं बाल विकास विभाग सनावद की सीडीपीओ रेखा पटेल व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बड़वाह के सहायक यंत्री शुभम पटेल क एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। नॉन अटेंड शिकायतें रहने पर जिला श्रम अधिकारी एवं भीकनगांव सीएमओ को कारण बताओ नोटिस थमाया है। विभागीय लक्ष्य पूर्ण न होने पर पश् चिकित्सा विभाग के संचालक को भी नोटिस देकर जवाब मांगा है। कलेक्टर ने जर्जर भवनों और अतिक्रमण को लेकर अफसरों को जिम्मा दिया कि इन शिकायतों पर कार्रवाई करें। फार्मर रजिस की समीक्षा कर सभी तहसीलदारों को प्रतिदिन 600 से 700 फार्मर रजिस्ट्री पूरी करने के निर्देश दिए।

Published on:
01 Jul 2025 02:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर