18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे में मौत का आंकड़ा हुआ कम, तेजी से ठीक हो रहे मरीज

कोरोना पॉजिटिव मरीजों मे तेजी से सुधार

2 min read
Google source verification
4822.jpg

24 घंटे में मौत का आंकड़ा हुआ कम, तेजी से ठीक हो रहे मरीज

खरगोन : मध्यप्रदेश के खरगोन में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। ऐसे कई जिले हैं जहां स्थिति बहुत अच्छी है। मध्यप्रदेश के 7 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। जिनमें भी कुछ जिलों में पहले से काफी सुधार हुआ है। खरगोन में अब तक एक की मौत हुई। पिछले 24 घंटे में हाई अलर्ट जोन जैसे कि भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन और खरगोन में काफी सुधार हुआ है। इन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों मे तेजी से सुधार आ रहा।

24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़ी

जबलपुर के सभी 8 कोरोना मरीज सामान्य हैं और इन्हें 14 दिन की निर्धारित अवधि होने पर टेस्ट के बाद घर भिजवा दिया जाएगा। ग्वालियर के दोनों मरीज सामान्य हैं। एक मरीज अभिषेक मिश्रा का टेस्ट नेगेटिव आया है तथा दूसरा मरीज भी ठीक हैं। भोपाल के चारों मरीज अच्छी हालत में हैं तथा शिवपुरी के दोनों मरीज ठीक हैं। इंदौर के 63 मरीज भी ठीक हालत में हैं। ऐसे अन्य जिलों में संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या बढ़ी है।







तैनात लोग लें हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये कि जो भी अमला कोरोना कार्य में लगा हुआ है, उन सभी को हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन टेबलेट, आईसीएमआर की अनुशंसा अनुसार खिलाई जाए। प्रदेश में पर्याप्त संख्या में यह टेबलेट उपलब्ध है। बताया गया कि वर्तमान में इसका सवा दो लाख का स्टॉक है तथा रतलाम में यह टेबलेट बड़ी मात्रा में बन रही है।

लाखों लोगों को प्रतिदिन निशुल्क भोजन

प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि हेल्पडेस्क के माध्यम से जरूरतमंदों को पर्याप्त भोजन प्रदाय किया जा रहा है। प्रदेश में विभिन्न माध्यमों से प्रतिदिन लाखों व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है। उचित मूल्य राशन का उठाव 95 प्रतिशत है। इसके अलावा, प्रदेश के बाहर फंसे प्रदेश के लोगों को भी खाद्यान्न एवं भोजन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। सूरत, गोवा, पुणे में प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में फंसे हुए हैं। उनके मध्यप्रदेश में रह रहे परिवारों का भी ध्यान रखा जा रहा है। आवश्यकता के अनुसार उन्हें खाद्य सामग्री, दवाएँ आदि दिलवाई जा रही हैं।