16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुहूर्त में 5335 के भाव से बिका कपास, नीलामी के लिए 100 वाहन व 55 बैलगाडिय़ा पहुंची

बारिश की चेतावनी के चलते आज बंद रहेगी मंडी, नहीं होगी नीलामी

less than 1 minute read
Google source verification
Cotton market in khargone

Cotton market in khargone

खरगोन. आनंद नगर स्थित कपास मंडी में बुधवार को कपास नीलामी का मुहुर्त हुआ। नीलामी के लिए 100 वाहन एवं 55 बैलगाडिय़ां कपास लेकर आई। मुहूर्त समय में विधायक रवि जोशी व एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने कपास का पूजन किया। मुहूर्त भाव 5335 रहा। हालांकि किसानों ने कहा- भाव कम खुले हैं।

मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया व्यापारियों ने मंडी में आए 100 वाहनों व 55 बैलगाडिय़ों की नीलामी की। इनमें अधिकतम भाव 5325 प्रति क्विंटल खरगोन के किसान अश्विन दांगी को मिला। इस दौरान कपास का न्यूनतम भाव 3500 व औसत भाव 4000 रहा। कपास नीलामी के मुहुर्त के बाद मंडी परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान व्यापारियों में कैलाश अग्रवाल, नरेंद्र गांधी, मन्नालाल जायसवाल, मंजीतसिंह चावला, आशु अग्रवाल, दाऊलाल बजाज, सचिन महाजन, आदित्य पाटीदार आदि मौजूद थे।

आज बंद रहेगी मंडी, नहीं होगी नीलामी

मंडी सचिव ने बताया मंडी व्यापारियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वर्तमान में मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में जिनिंग फैक्ट्रियों में पानी भर जाने एवं कपास सुखाना मुश्किल होता है। लिहाजा गुरूवार से आगामी सूचना तक मंडी में नीलामी बंद रहेगी।