19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरगोन

दिनदहाड़े वारदात- चाकू की नोंक पर दो लाख रुपए की लूट

गोगावां थाना क्षेत्र के ललनी-टेमरनी का मामला, ट्रेक्टर शोरूम के कर्मचारी के साथ हुई घटना, वसूली कर खरगोन लौटते समय वारदात

Google source verification

खरगोन

image

Hemant Jat

May 27, 2023

खरगोन.
जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर खंडवा-बड़ौदा हाइवे पर शुक्रवार को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। खरगोन के ट्रैक्टर शोरूम पर काम करने वाले सेल्स मैनेजर और उसके साथी के साथ मारपीट कर बदमाश दो लाख रुपए और मोबाइल छीनकर भाग निकले। उक्त वारदात दोपहर साढ़े 12 से एक बजे के बीच ललनी-टेमरनी पुल के समीप हुई। जिसे बदमाशों ने चाकू की नोंक पर घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर गोगावां पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्र में घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। मारपीट में घायल सेल्समेन नितिन पिता लोभीराम वर्मा (23) निवासी बरसलाय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। सिर, पीठ और गले में चोट आई है। नितिन के साथ बाइक पर मुजलिस उर्फ सोनू पठान बैठा था। उसे भी चोंटे आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों शहर के बिस्टान रोड स्थित ट्रैक्टर शोरूम पर काम करते हैं। शुक्रवार को वसूली के सिलसिले में खरगोन से बाइक द्वारा मोरवां पहुंचे थे। ओमप्रकाश जायसवाल को ट्रैक्टर फायनेस किया था। तीन लाख रुपए की रिकवरी करना थी। जायसवाल ने दो लाख रुपए केश दिए। जिसे लेकर दोनों वापस लौट रहे थे। इसी दौरान दो अलग-अलग बाइक पर बैठकर आए चार बदमाशों ने लूट की वारदात की।

गांव से ही पीछा कर रहे थे

घायल के मुताबिक चारों बदमाश मोरवां से ही उनका पीछा कर रहे थे। बमनाला में वह नाश्ता करने रूके तो बदमाश भी रूक गए। इसके बाद कुछ दूरी पर बाइक आगे निकाल कर ललनी-टेमरनी के पास पुल पर खड़े हो गए। जब नितिन और सोनू आने लगे तो दो बाइकों से पीछा किया और लात मारकर गिरा दिया। इसके बाद डंडे और लात-घूसों से पीटने लगे। एक बदमाश ने जब से चाकू निकाला और सीधे नितिन की गार्दन पर रख दिया। दोनोंं घबरा गए।

रेकी कर की वारदात, कितने रुपए थे यह भी मालूम था

अस्पताल में भर्ती घायल के मामा रामेश्वर वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर भी घटनास्थल पर पहुंचे। यहां नितिन ने बताया कि बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। छोडऩे के लिए रुपए मांगे। नितिन ने अपने पेंट की जेब से एक लाख रुपए निकाल कर बदमाशों को दिए, तो उनका कहना था कि तुम्हारे पास और रुपए भी रुपए है, वह सब हमकों दे दो, नहीं तो जान से मार देंगे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों को पूरी जानकारी थी, कितने रुपए उनके पास है। नितिन का मोबाइल साथ लेकर गए। सोनू के पास खुद का मोबाइल था, जो उसने फोन लगाकर साथी कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी।

सर्चिंग कर रहे

वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। घायलों के बयान के आधार पर क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है। घेराबंदी कर बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है।

प्रवीण आर्य, थाना प्रभारी गोगावां