19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरगोन

Video-पेट्रोप पंप पर नकाबपोश बदमाशों का दावा, अंधाधुंध फायरिंग कर की लूट

बड़वाह-महेश्वर मार्ग पर रतनपुर फाटे की घटना, दो कर्मचारियों से 35 हजार रुपए छीन कर हुए फरार, सीसीटीवी में कैद वारदात

Google source verification

खरगोन

image

Hemant Jat

Jul 01, 2023

खरगोन/बड़वाह.
नगर सहित क्षेत्र में बदमाशों के हौसलें बुलंद होने के साथ चोरी और लूट की घटनाएं हो रही है। शुक्रवार को दो बाइक पर बैठकर आए चार नाकबपोश बदमाशों ने महेश्वर रोड पर रतनपुर फाटे के समीप सांई एंड फिल पेट्रोप पंप पर धावा बोलकर लूट की वारदात की। बदमाश यहां से 35 हजार रुपए लूटकर कर फरार हो गए। वारदात से पहले बदमाशों ने देशी पिस्टल से आठ हवाई फायर किए। पंप के कर्मचारी जितेंद्र पटेल के पैर में छर्रे लगे हैं, जिसे उपचार के लिए बड़वाह सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल जितेंद्र ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे दो बाइक पर सवार होकर चार युवक आए थे। जिन्होंने अपने मुंह पर रुमाल बांध रखा था। शुरुआत में कर्मचारियों को लगा कि यह गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के लिए आए। लेकिन बदमाशों ने आते ही अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दी। इससे पंप पर काम कर रहे कर्मचारी घबरा गए और जान बचाकर इधर-उधर भागे। इसी दौरान एक गोली जितेंद्र के पैर को छुकर निकल गई। छर्रे पैर में फंस गए। रुपयों से भरा बैग छीनकर रफूचक्कर हो गए। बदमाशों के भागने के बाद घायल कर्मचारी ने अपने अन्य साथियों को फोन लगाकर घटना की सूचना दी।

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ने लिया जायजा

उधर, लूट की घटना का पता चलते ही खरगोन से एसपी धर्मवीरसिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ पंप मालिक सहित कर्मचारियों से जानकारी ली। इस दौरान बड़वाह टीआई जगदीश गोयल सहित स्टॉफ भी मौजूद रहा।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बदमाशों द्वारा पंप पर की गई लूट की वारदात का पूरा घटनाक्रम पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस द्वारा फुटेज के आधार पर पड़ताल की जा रही है। टीआई ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए आसपास के थानों पर सूचना देने के साथ नाकाबंदी की गई है। फिलहाल बदमाशों की तलाश जारी है।

नकाबपोश