
अभा क्षत्रिय युवा महासभा की बैठक को संबोधित करते समाजजन
खरगोन.अभा क्षत्रिय युवा महासभा की जिला कार्यकारिणी बैठक रविवार को रविंद्र नगर स्थित प्रकाश स्मृति सेवा संस्थान कार्यालय पर हुई। इसमें समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद करने और खर्चीली शादियों पर रोक लगाने पर मंथन हुआ। सभी ने इन मु््द्दों पर सहमति भी जताई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह तंवर, संभाग अध्यक्ष नरेंद्रसिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री प्रेमसिंह चौहान, प्रदेश सचिव राधेश्याम सिसौदिया सहित जिलेभर के समाजजन एवं महासभा पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। अभा युवा महासभा जिलाध्यक्ष गजेंद्रसिंह सोलंकी व संभाग अध्यक्ष चौहान ने कहा समाज में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए महासभा निरंतर सहयोग कर रही है। भोपाल में छात्रावास की व्यवस्था भी की गई है। महाराणा प्रताप सेवा सहकारी साख संस्था अध्यक्ष श्रीकृष्ण बहादुरसिंह सोलंकी ने बैंक गतिविधियों की जानकारी दी। संचालन हेमंतसिंह तंवर ने किया। आभार विरेंद्र सिंह चौहान ने माना। इस दौरान महाराणा सेवा न्यास के संयोजक विक्रमसिङ्क्षह चौहान, जोगेंद्रसिंह चौहान, राजेंद्र सिंह गौड, राजेंद्र सिंह राठौर, डॉॅ. अमरसिंह, भानू उदय सिंह, रितेंद्रसिंह सोलंकी, भीमसिंह, धमेंद्रसिंह, नरेंद्र सिंह, अशोक पटेल सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
सर्वसम्मति से की तहसील अध्यक्षों की नियुक्ति
इस दौरान जिलाध्यक्ष सोलंकी ने प्रदेश पदाधिकारियों की सहमति से तहसील अध्यक्षों की नियुक्ति की। सर्वसम्मति से कृष्णपाल सिंह खरगोन, जितेंद्र चौहान भीकनगांव, धीरज पटेल कसरावद, भीलूसिंह महेश्वर, सुनीलसिंह राठौर झिरन्या, कुंदनसिंह सनावद, अजयसिंह सेगांव तहसील अध्यक्ष नियुक्त किए गए। इनके अलावा नगर अध्यक्ष सत्यमसिंह चौहान को नियुक्त किया गया।
Published on:
16 Mar 2020 06:01 am

बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
