15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

151 विद्यार्थियों ने पास की राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा , अब 12 वीं तक मिलेगी छात्रवृत्ति

हर साल 12 हजार रुपए प्रत्येक विद्यार्थियों को दिए जाएंगे

less than 1 minute read
Google source verification
151 विद्यार्थियों ने पास की राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा , अब 12 वीं तक मिलेगी छात्रवृत्ति

परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्राओं के चेहरे पर छाई खुशी

खरगोन राज्य शिक्षा केंद्र ने हाल ही में राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा के परिणाम घोषित किए। इस परीक्षा में कक्षा ८वीं में पढऩे वाले विद्यार्थी शामिल हुए। जिले में 151 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब इन विद्यार्थियों को कक्षा 12 वीं तक प्रति वर्ष 12 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी। जिला परियोजना समन्वयक ओपी बनड़े ने बताया पहली बार खरगोन के छात्रों ने इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। इनमें सबसे अधिक बच्चे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के है। इस विद्यालय के 41 बच्चे इस परीक्षा में शामिल हुए, 33 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस चयन परीक्षा में कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत प्रदेश.भर के लगभग एक लाख से अधिक बच्चे शामिल हुए थे। इनमें से मध्यप्रदेश के लिए निर्धारित कोटे के अनुसार प्रदेश के 6541 विद्यार्थी अंतिम रूप से छात्रवृति के लिए चयनित हुए हैं।
जुटाएंगे बच्चों की बैंक खाता संबंधी जानकारी
चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन एवं उनके बैंक खातों की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारियों से मांगी गई है। इसके लिए पात्र विद्यार्थियों को कक्षा 7वीं की अंक सूची, माता.पिता का आय प्रमाण पत्र, एसबीआई या राष्ट्रीयकृत बैंक में खोले गए बचत खाते की जानकारी, कक्षा 9 वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत होने का प्रमाणीकरण, जाति प्रमाण.पत्र व नि:शक्ता प्रमाण-पत्र जैसे अभिलेख स्कूल में देना होंगे।