खरगोन.
सीएम हेल्पलाइन पर जन शिकायताओं की आड़ में कुछ लोगों द्वारा झूठी शिकायतें कर अधिकारी-कर्मचारी को ब्लैकमेल किया जा रहा है। जिले में इस तरह का गिरोह चल रहा है। पुलिस ने शनिवार को एक ऐसे ही आरोपी को गिरफ्तारी किया है। जिसके द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत कर ठेकेदार से एक लाख रुपए की मांग रखी। इस संबंध में बिस्टान थाना क्षेत्र में दर्ज हुई। जिसमें फरियादी मुकेश ताराचंद्र राठौड़ निवासी बन्हेर ने बताया कि उसे पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा धूलकोट में स्कूल भवन निर्माण का ठेका लिया है। यह भवन 62 लाख रुपए का बनना है। जिसे लेकर रविंद्र योगी नामक व्यक्ति द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर गुणवत्तावहिन कार्य की शिकायत की। शिकायत बंद करने के बदले एक लाख रुपए की डिमांड की गई थी। बाद में यह कहा कि 31 हजार रुपए समाज और 40 हजार रुपए मुझे दे तो केस खत्म हो जाएगा। इस मामले में राठौड़ ने पुलिस की शरण लेते हुए ब्लैकमेलिंग की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने धारा 380 के तहत रविंद्र के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया।
अभी तक पांच लोगों पर एफआईआर
एसपी धर्मवीरसिंह ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत करने वाले गिरोह को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है। पुलिस में अभी तक पांच लोगों के खिलाफ इस तरह के मामले सामने आए हैं। जिसमें पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बिस्टान मामले में आरोपी रविंद्र की गिरफ्तारी की गई। साथ ही मोबाइल जब्त किया है। ब्लैकमेल करने में आरोपी के साथ और कौन-कौन लोग शामिल है, उसने अभी तक कितनी शिकायतें की। बैंक अकाउंट की डिटेल सहित अन्य जानकारी निकाली जा रही है।
पुलिस की मदद लें
सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत और ब्लैकमेलिंग को लेकर पांच एफआईआर दर्ज हो चुकी है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो भी व्यक्ति ऐसे गिरोह से पीडि़त है, वह पुलिस से शिकायत कर मदद ले सकते हैं।
धर्मवीरसिंह एसपी खरगोन