20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी समारोह में खाना खाते ही बीमार हुए 45 लोग , रातभर पहुंचे अस्पताल

एक शादी में बना भोजन खाने से अचानक लोगों की तबियत खराब होने लगी, एक के बाद एक लोगों को उल्टी, दस्त की समस्या होने लगी, ऐसे में उन्हें उपचार के लिए ले जाया गया तो अस्पताल में भी अफरा तफरी मच गई.

2 min read
Google source verification
food_1.jpg

खरगोन. मध्यप्रदेश के खरगोन शहर में आयोजित एक शादी में बना भोजन खाने से अचानक लोगों की तबियत खराब होने लगी, एक के बाद एक लोगों को उल्टी, दस्त की समस्या होने लगी, ऐसे में उन्हें उपचार के लिए ले जाया गया तो अस्पताल में भी अफरा तफरी मच गई, क्योंकि रातभर एक के बाद एक लोग इलाज कराने के लिए आने लगे, चिकित्सकों ने बताया कि फूड पाइजनिंग की समस्या हुई है, रविवार सुबह कुछ मरीजों को स्वास्थ ठीक होने पर छुट्टी भी दे दी गई है।

बताया जा रहा है कि शादियों का सीजन हालही शुरू हुआ है, ऐसे में मेहमानों ने जमकर शादी का माल खाया, यहां फ्रूट कस्टर्ड लोगों को खूब पसंद आया था, उन्होंने कई बार खाया, चूंकि मौसम में भी पिछले कुछ दिनों से आए बदलाव के कारण लोगों का स्वास्थ गड़बड़ है, क्योंकि अब ठंड का मौसम जा रहा है और गर्मी आ गई है, ऐसे में अचानक लोगों का स्वास्थ बिगडऩे लगा था।


जानकारी के अनुसार खरगोन में स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बीती रात शादी समारोह में खाना खाने से 45 से अधिक लोग उल्टी दस्त (फूड पाइजनिंग) के शिकार हो गये। रात 12 से सुबह 4 बजे तक एक के बाद एक पीडि़त अस्पताल पहुंचने लगे, जिससे अस्पताल महकमे में अफरा तफरी मच गई। प्रसासनिक अधिकारियों को भी सूचना की गई। चिकित्सकों के मुताबिक सभी फूड पॉयजनिंग के शिकार मरीजों ने शादी समारोह में सब्जी पूरी, पकोड़े, पनीर की सब्जी के अलावा दूध से बना फ्रूट कस्टर्ड खाया था। देर रात उल्टी दस्त की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बीमार मरीज में महिलाएं, पुरुष सहित बच्चे भी शामिल है।

उपचार के बाद सभी मरीजों की हालत में सुधार है, ओर रविवार सुबह कई मरीजो को छुट्टी दे दी गई। मरीजों में रिश्तेदारों सहित कॉलोनीवासी शामिल है। खरगोन के न्यू हाउसिंग बोर्ड में मोहनलाल पाटीदार के यहॉ शादी समारोह में बीती रात खाना खाने के बाद सभी मरीजो की देर रात उल्टी दस्त के शिकार हुए। फूड पॉयजनिंग के बाद हलात बिगडऩे पर मरीजों को ताबडतोड़ जिला अस्पताल लाया गया। पीडि़त मरीज राजेन्द्र कुमार बागदरे ने बताया की दूध से बने फ्रूट कस्टर्ड खाने के बाद देर रात करीब साढे 12 से 1 बजे के बीच अचानक उल्टी दस्त होने लगी। 40 से अधिक लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार के बाद अब आराम मिला है। सुबह एसडीएम ने भी अस्पताल का दौरा कर मरीजो के हाल जाने।