
Health Minister Tulsi Silavat
सनावद. नगर में निजी प्रवास पर बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पहुंचे। जिनके सामने विधायक सचिन बिरला सहित प्रतिनिधिमंडल ने सनावद और बड़वाह के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों के रिक्त पदों पर भर्ती की मांग रखी। क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लंबे समय से खाली पड़े चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के पद भरने की मांग की। इसके जवाब में मंत्री सिलावट ने कहा नगर के निजी चिकित्सकों से बात करें और उन्हें एक घंटा रोज सरकारी अस्पतालों में इलाज करने के लिए कहें। प्रतिनिधिमंडल में सनावद एवं बड़वाह के जनप्रतिनिधि शामिल थे। ज्ञापन में क्षेत्र के सिविल हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, एएनएम सेंटर में सभी खाली पदों को भरने की मांग की गई। सिलावट ने तहसीलदार और एसडीएम को नर्देश दिए कि अस्पताल में चिकित्सा का समय सुनिश्चित करें। सिलावट ने अस्पतालों में साफ. सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के सख्त निर्देश दिए और पानी की टंकी की नियमित सफाई और अस्पतालों में पीने के लिए फिल्टर पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रतिनिधि मंडल में बंशीलाल चौधरी, डोंगरसिंह खंडाला, सोहन शाह, आशीष चौधरी, इंदर बिरला, नौशाद मलिक, राकेश गीते, सोनू पेंटर, जय शिंदे, राजेन्द्र परिहार, सौभाग पटेल, राजा जाफरी, शहजाद खान, अजहर तंवर, अंकित वर्मा, मोहन मलगांया आदि शामिल थे।
गणेशजी के महायज्ञ कार्यक्रम में हुए शामिल
चिष्ठ महागणपति मंदिर पर अनूठे गणेश महायज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमें 200 से अधिक दंपतियों ने यज्ञ में 108 अलग अलग सामग्रियों की आहुति दी। इस मौके पर गृह मंत्री बाला बच्चन व स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट शामिल हुए। उचिष्ठ महागणपति मंदिर के संस्थापक आचार्य संदीप बर्वे द्वारा गणेश वंदना में इस अनूठे महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। जिसमे बर्वे खुद अग्निकुंड में प्रवेश कर अपनी आहुति देते है। इस आयोजन में प्रदेश के दूर दराज से अनेक श्रद्धालु शामिल हुए। करीब 7 घंटे चले इस आयोजन में विद्वान ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार के बीच मंत्री बच्चन एवं सिलावट दंपति सहित अनेक दमंतियों ने महायज्ञ में अलग-अलग सामग्रियों की आहुति दी।
ये हुआ आयोजन
मंदिर में आयोजन विगत 3 वर्षों से गणेश जी की स्तुति करते निमित से आयोजित किया जाता हैं। जिसमे करीब 108 सामग्रियों की आहुति दी गई। पंडित बर्वे ने यज्ञ में आहुति देकर गणेश वंदना करते हंै। आयोजन की विशेषता यह रहती है कि इसमें शामिल होने वाले सभी भक्तों को लाल वस्त्र पहनना होता है। महिलाएं लाल साड़ी पहनना अनिवार्य होता है।
ये कमियां है सरकारी अस्पताल में
अस्पतालों में मेडीकल ऑफिसर के 19, नेत्र रोग विशेषज्ञ के 2, शल्य चिकित्सक के 4, स्त्री रोग विशेषज्ञ के 4, स्टाफ नर्स के 56 , लैब टेक्नीशियन के 11, पैथोलॉजिस्ट के 2 और रेडियोलॉजिस्ट के 2 पद रिक्त हैं। मंत्री सिलावट ने कहा प्राइवेट डॉक्टरों से मीटिंग करें।
Published on:
12 Sept 2019 02:44 am
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
