
खरगोन. शिविर को संबोधित करते विधायक केदार डाबर।
खरगोन.
सेगांव के प्रसिद्ध व प्राचीन लालबाई-फूलबाई मंदिर व बिजागढ़ को जल्द ही पर्यटन में शामिल किया जाएगा। इसकी कागजी कार्रवाई शुरू हो गई है। शुक्रवार को यह बात विधायक केदार डाबर ने सेगांव जनपद परिसर में लगे आपकी सरकार आपके द्वार अंतर्गत शिविर को संबोधित करते हुए कही। शिविर में 878 आवेदन आए। इनमें से 53 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया।
विधायक डावर ने कहा जिले के पर्यटन स्थलों में लालबाई-फूलबाई शक्तिपीठ और बिजागढ़ मंदिर को शामिल कराने की कार्रवाई जारी है। इसके लिए पर्यटन और संस्कृति मंत्रियों को पत्र लिखा है। इसमें इन स्थलों का इतिहास और अन्य जानकारी दी है। डावर ने ने मंच से अफसरों को क्षेत्र की समस्याएं भी गिनाई। उन्होंने कहा स्कूलों तक पहुंचने के लिए कई गांव में सड़कें नहीं हैं। अतिवृष्टि से ग्रामीण सड़कें प्रभावित हुई हैं। इससे ग्रामीणों को समस्याएं आ रही है। उन्होंने जल्द समाधान की बात कही। विधायक ने मंच से ही अपने मोबाइल नंबर देते हुए कहा- किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मुझे फोन जरूर करें। शिविर में मौजूद ग्रामीणों ने योग-प्राणायाम भी किया।
समूहों को सामुदायिक निधि से दिए लाखों के चेक
शिविर के दौरान मप्र ग्रामीण बैंक खरगोन के बैंक लिंकेज के रूप में 151 समूहों को 1 करोड़ 51 लाख और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 187 समूहों को सामुदायिक निधि से 1 करोड़ 39 लाख 25 हजार रुपए के चेक दिए गए। इसके अलावा आजीविका मिशन के माध्यम से 187 समूहों को आरएफ के तहत 70 लाख रुपए के चेक भी दिए।
इन्हें भी दिया फायदा
लाडली लक्ष्मी योजना के तहत गर्विका जयदीप, सान्वी अशोक और परी सत्यम को कक्षा छटवीं में प्रवेश पर 1.18 लाख रुपए के चेक, जनपद पंचायत सेगांव द्वारा 12 स्वसहायता समूहों को 1-1 लाख रुपए व नया सवेरा योजना के तहत 5 नागरिकों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई। इसी तरह राष्ट्रीय परिवार सहायता अंतर्गत 3 लोगों को 20-20 हजार रुपए, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 3 लोगों को 1-1 लाख रुपए और कृषि व उद्यानिकी विभाव द्वारा किसानों को गेहूं, चना के बीज भी बांटे गए। शिविर में खरगोन एसडीम अभिषेक गेहलोत, जनपद अध्यक्ष विजय डावर, उपाध्यक्ष चंपालाल आर्से, जिला पंचायत सदस्य रेवाराम पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कई एप बच्चों के लिए घातक, नजर रखें
एसपी सुनील पांडेय ने कहा ज्यादातर अपराध कम्प्यूटर या मोबाइल से हो रहे हैं। आप सभी के घरों में भी मोबाइल है, बचकर रहे। विद्यार्थियों के पास भी मोबाइल है, इनमें कई एप्प ऐसे है, जो उनके लिए घातक हैं। कई फ्रॉड कॉल आते हैं और बैंक से जुड़ी जानकारी मांगते हैं। यह जानकारी न दें।
Published on:
30 Nov 2019 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
