25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरकज से खरगोन लौटे वृद्ध और पेरिस से आसनगांव लौटे युवक को कोरोना पॉजीटिव, दोनों एरिये सील

जिले का बढ़ा टेंशन -शहर के सहकार नगर निवासी हाजी नुरमोहम्मद और आसनगांव के ललित पाटीदार की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, दोनों जगह तीन-तीन किमी के दायरे वाला क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

Apr 04, 2020

Increased tension of the district

चप्पे -चप्पे पर पुलिस, कई एरिए किए सील

खरगोन.
कोरोना संक्रमण के कदम अब जिले की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। धरगांव में पॉजीटिव केस के बाद शनिवार को जिले में फिर दो मरीजों की रिपोर्ट पाजीटिव मिली है। इसमें एक वृद्ध सहकार नगर खरगोन निवासी नुर मोहम्मद (49) है जो दिल्ली जमात से २६ मार्च को लौटा था जबकि दूसरा मरीज जिला मुख्यालय से करीब १२ किमी दूर ग्राम आसनगांव का ललित पाटीदार (34) है जो पेरिस से लौटा था। पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद दोनों इलाकों में तीन-तीन किमी के दायरे वाले क्षेत्र को प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है।
सीएमएचओ डॉ. रजनी डाबर ने बताया दोनों मरीज आयसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। नुर मोहम्मद मरकज से लौटे थे। इसकी सूचना उस समय विभाग को नहीं मिली लेकिन जैसे ही जानकारी लगी उन्हें आयसोलेटशन वार्ड में भर्ती किया गया। उधर ललित फ्रांस से लौटा। वहां स्क्रीनिंग के बाद उन्हें छोड़ा। जुलवानिया तक बस से आए। यहां आने के बाद ललित की तबीयत बिगड़ी। वह ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें भी आयसोलेशन वार्ड में भर्ती किया। शनिवार को दोनों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

पूरा एरिया टोटल लॉक डाउन

रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर गोपालचंद डाड व एसपी सुनील कुमार पांडेय ने दोनों एरिया को टोटल लॉक डाउन किया गया। पांच किमी के दायरे को बफर जोन घोषित किया गया है। दोनों जगह के लिए दो-दो टीमें बनाई गई है। शनिवार को ही टीमें दोनों जगह से प्रभावित मरीजों के परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेंगे।

नूर मोहम्मद की मां का इंतकाल, सुरक्षा में जाएंगे
सीएमएचओ ने बताया नूर मोहम्मद की मां का इंतकाल होने की सूचना मिली है। वह टीबी की मरीज थी। अंतिम संस्कार में नूर मोहम्मद की पत्नी को प्रोटोकाल के तहत भेजा जाएगा।

आसगनांव के युवक की पहले रिपोर्ट निगेटिव
जानकारी के मुताबिक आसनगांव निवासी ललित की घर वापसी करीब २५ दिन पहले हुई थी। यहां आने से पहले भी उनकी जांच की गई थी, लेकिन तब रिपोर्ट निगेटिव आई थी। परिजनों के मुताबिक ललित १४ दिनों के लिए घर की छत पर आयसोलेट भी रहा, लेकिन इसके बाद अचानक संक्रमण हावी हुआ और अबकि बार रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

चप्पे -चप्पे पर पुलिस, कई एरिए किए सील
दो मरीजों की पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और प्रभावित क्षेत्र से जुड़े कई हिस्सों को सील कर दिया गया। पोस्ट ऑफिस चौराहा, मोहन टॉकीज, तालाब चौक, छोटी मोहन टाकीज क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर यहां आवाजाही पूर्णत: प्रतिबंधित कर दी गई है।