20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरगोन

Patrika Impact-25 मौतों के बाद भी बसों में ऐसी लापरवाही, बोनट पर बैठ खाना खा रहे ड्राइवर-कंडक्टर, वाहन जब्त

पत्रिका ने हादसे के पहले दिन खंडवा-खरगोन बस पर किया था सफर, बताई थी हकीकत

Google source verification

खरगोन

image

Hemant Jat

May 12, 2023

खरगोन.
डोंगरगांव बस हादसे के दिन मंगलवार को ही पत्रिका ने अन्य रुटों पर दौड़ रही बसों की हकीकत को बयां किया था। पत्रिका रिपोर्टर ने इसे लेकर खंडवा से लेकर खरगोन तक बस (एमपी 10 पी 1371) में सफर किया। इस दौरान चालक, परिचालक चलती बस में बोनट पर भोजन करते दिखे। इस घोर लापरवाही को कैमरे में कैद तक हकीकत बताई। इस पर कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बस मालिक को नोटिस थमाया है। कार्रवाई प्रस्तावित की है।

नोटिस जारी

मंगलवार को खंडवा से खरगोन आ रही बस के मालिक अनोखचन्द पाटीदार को नोटिस जारी किया है। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने पत्रिका में प्रकाशित समाचार पत्र और वीडियो के आधार पर यह कार्रवाई की। उन्होंने परिवहन अधिकारी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बस मालिक अनोखचंद पाटीदार को नोटिस जारी किया है। परिवहन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को ही उसी बस को क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने पर मेनगांव पुलिस ने जब्त किया है।

उपचार के नाम पर राशि मांगने की जांच करेंगे सीएमएचओ

मंगलवार को डोंगरगांव बस दुर्घटना के यात्रियों के उपचार और एम्बुलेंस के लिए राशि लेने का मामला भी पत्रिका ने प्रकाशित किया था। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने इस मामले में सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान को जांच सौंपी है। कलेक्टर ने कहा घायलों को उपचार के लिए इंदौर या खरगोन अस्पताल ले जाया गया होगा। निजी अस्पताल में प्रशासनिक निर्देश नहीं होने से यह स्थिति बनी होगी। अगर ऐसा हुआ है तो ली गई राशि वापस करवाई जाएगी। प्रशासन द्वारा मृतकों और गंभीर घायलों सहित सामान्य घायलों को सहायता राशि दी गई है।