17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुजाल्दा ने किया नामांकन, पटेल कल करेंगे, जानिए अब तक के रिकॉर्ड से किसे मिल सकती है खरगोन से जीत

खरगोन खरगोन संसदीय क्षेत्र एक को विरासत में मिली राजनीति, दूसरा नया चेहरा

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Rajiv Jain

Apr 24, 2019

Loksabha Election 2019 : Khargone Election News, Nomination Mujalda

Loksabha Election 2019 : Khargone Election News, Nomination Mujalda

खरगोन. खरगोन संसदीय सीट पर भाजपा के गजेंद्र पटेल और कांग्रेस के डॉ. गोविंद मुजाल्दा के बीच सीधा मुकाबला है। भाजपा प्रत्याशी को राजनीति अपने पिता और प्रदेश के पूर्व मंत्री उमराव सिंह पटेल से विरासत में मिली है। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी राजनीति में एकदम नए हैं, पर वे बतौर डॉक्टर इलाके में चर्चित रहे हैं। इस सीट पर १० साल से भाजपा का कब्जा है, जिसे वह हैट्रिक में बदलना चाहती है। विधानसभा चुनाव में इलाके में ऐतिहासिक जीत से कांग्रेस भी उत्साहित है। ऐसे में यहां मुकाबला रोचक हो गया है। 2014 के चुनाव में भाजपा को 56.34% वोट के साथ 649354 लोगों का साथ मिला वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार 391475 वोटों के साथ 33.97% लोगों का भरोसा जीत पाए। इस बार यह गेप पूरा करके जीत दर्ज कराना एक चुनौती होगी। बुधवार को कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. गोविंद मुजाल्दा ने शुभ मुहूर्त में सुबह 11.55 बजे दाखिल किया नामांकन। वहीं भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र पटेल गुरुवार को नामांकन करेंगे। जयस की ओर से रक्षा मुजाल्दे के लिए भी नामांकन खरीदा गया है।


गजेंद्र पटेल, भाजपा प्रत्याशी
शिक्षा - बीए, एलएलबी
ताकत
22 वर्षों से राजनीति में सक्रिय। पारिवारिक पृष्ठभूमि मजबूत। वर्तमान में अजजा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष।
चुनावी प्रबंधन मजबूत। दोनों जिलों में गहरी पैठ।
1992 राजनीतिक कॅरियर शुरू किया छात्रसंघ अध्यक्ष, कारसेवक

कमजोरी
अब तक दो चुनाव लड़े, दोनों बार पराजय।
विधानसभा चुनाव में आठ में से सात सीटों पर पार्टी की हार
बड़े चुनाव के लिए अनुभव की कमी।

डॉ. गोविंद मुजाल्दा, कांग्रेस प्रत्याशी
शिक्षा एमबीबीएस, एमडी
ताकत
गुटीय संतुलन बेहतर। सामाजिक गतिविधियों के चलते समाज में मजबूत पकड़।
बतौर डॉक्टर क्षेत्र के दोनों जिलों खरगोन बड़वानी में सेवा दे चुके
आदिवासी वोट बैंक मजबूत
कमजोरी
पहली बार चुनाव मैदान में उतरे। अब तक बड़े चुनाव का अनुभव नहीं।
पार्टी में अंतर्कलह। आपसी गुटबाजी।
राजनीति में कमजोर पकड़।

2019 के चुनाव में कितने वोटर
1821019 कुल वोटर
923185 पुरुष
897815 महिला
2350 मतदान केंद्र

2014 का अंक गणित
कुल वोटर 17,03,272
कुल पड़े मत11,52,674 67.67%
भाजपा 649354 56.34%
कांग्रेस 391475 33.97%

क्या कहते हैं प्रत्याशी
क्षेत्र में सिंचाई योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे। दोनों जिलों में रोजगार के क्षेत्र में नए उद्योग स्थापित करेेंगे। इससे गरीब आदिवासियों को काम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
गजेंद्र पटेल, भाजपा प्रत्याशी

रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे। रेल लाने की प्रक्रिया तेज करेंगे। शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हो रही परेशानी को दोनों जिलों में दूर किया जाएगा।
डॉ.गोविंद मुजाल्दा, कांग्रेस प्रत्याशी