
आदेश निरस्त करने की मांग को लेकर संघ पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन
खरगोन स्कूलों में परीक्षाओं का काउंट डाउन शुरू हो गया है। ऐसे में अभी शिक्षकों का स्कूलों में रहना जरूरी है, लेकिन तहसीलदारों ने शिक्षकों को पंचायत निर्वाचन में बीएलओ को काम सौंप दिया है। इस बात से नाराज मप्र शिक्षक संघ ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर राजेंद्रसिंह को सौंपा है। शिक्षकों ने कहा- अब आप ही बताएं शिक्षक बीएलओ ड्यूटी करे या परीक्षा लें। संघ पदाधिकारियों ने बीएलओ कार्य के लिए तहसीलदार द्वारा जारी नियुक्ति आदेशों को निरस्त कराने की मांग की है। संघ के जिलाध्यक्ष रमेशचन्द्र पाटीदार ने बताया ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि वर्तमान में कक्षा 1 ली से 12वीं तक की वर्तमान में परीक्षाएं चल रही हंै जो मार्च महीने तक चलेगी। इसके बाद अप्रैल में मूल्यांकन होगा। इसमें शिक्षक व्यस्त रहेंगे। ऐसे में शिक्षकों को पंचायत निर्वाचन के लिए बीएलओ बनाकर नियुक्ति आदेश दिया है। इसमें शिक्षकों को 10.30 से 4 बजे तक पंचायत भवन में दावा-आपत्ति लेने के लिए नियमित बैठने के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि अधिकतर जगह पंचायत भवन एवं स्कूल भवन के परिसर अलग-अलग है। ऐसे में शिक्षक स्कूल से दूर बैठकर परीक्षा कैसे लेंगे। कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी भी है। ज्ञापन देेते समय संघ के जिला उपाध्यक्ष भैरवसिंह मंडलोई, खरगोन तहसील अध्यक्ष मनोहर राठौड़, खरगोन नगर अध्यक्ष नरेंद्र चौहान आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
Published on:
01 Mar 2020 06:01 am
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
