
नंगे पैर काम कर रही महिला मजदूरों को नई चप्पल देते विधायक
खरगोन.
लॉक डाउन के कारण मजदूरों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया। मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी काम चल रहे हैं। यहां 45 डिग्री गर्मी के बीच मजदूरों को हाड़तोड़ मेहनत करते देखा जा सकता है। चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों में जहां लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो रहा है। वहां मजदूर परिवार की महिलाएं भी पुरुषों के साथ गड्ढे खोदने गेती-पावड़े चल रही है और वह भी नंगे पैर। गुरुवार को क्षेत्र की विधायक झूमा सोलंकी ने ग्राम पंचायत मुण्डिया, चिरिया एवं दामखेड़ा में चल रहे मनरेगा का जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने दौरान मजदूरों के बीच पहुंचकर उनकी समस्या जानी। यहां महिला मजदूरों को धूप में नंगे पैर काम करते देखकर विधायक ने उन्हें नई चप्पल बुलाकर पहनाई।ओर उनसे मिलकर उनके हाल जाने। मजदूरों ने पेंशन खाते बंद होने की परेशानी कही। साथ ही सतत काम मिलने की बात कही। विधायक सोलंकी ने कहा कि वह राज्य सरकार से मांग करेगी कि बारिश के समय में भी मजदूरों को काम मिले । साथ ही प्रत्येक मजदूर परिवार को पांच हजार रुपए महीने आर्थिक मदद दी जाए, ताकि गरीब, मजदूर परिवार आराम से एक महीने तक अपना लालन पालन कर सके। इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव, इंजीनियर सत्यम वर्मा, बीआरसी महेश दीक्षित, पंचायत इंस्पेक्टर कैलाश बघेल, जिला महामंत्री बसंत अग्रवाल, नंदराम भालस, महेंद्र यादव, सचिव दिलीप डावर, सुनील पगार, प्रदीप पवार, रवि कुशवाह, सलीम खान सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Published on:
29 May 2020 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
