18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मेले में कार-बाइक की कीमत पर होती है बैलों की बिक्री

निमाड़ी नस्ल के बैल की खासियत से खींचे चलते आते हैं व्यापारी दो लाख रुपए में बिकी बैल जोड़ी

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Hemant Jat

Feb 02, 2018

Khargone Navagraha Mela organized in the top most festival of MP

Khargone Navagraha Mela organized in the top most festival of MP


खरगोन.
शहर के नवग्रह मेले में इन दिनों पशु खरीदी-बिक्री का कारोबार खूब चल रहा है। गुरुवार को हाट बाजार में हजारों किसान यहां अपने पशुधन लेकर पहुंचें। इस दौरान बैलों की जोड़ी को 50 हजार से लेकर करीब पौने दो लाख रुपए तक की कीमत मिल रही है।
गुरुवार को घोट्या के किसान मयाराम पाटीदार पशु बाजार में अपने बैल लेकर पहुंचे। सुबह महाराष्ट्र के एक और जिले के दो किसान इनके बैलों को देखने पहुंचे। चर्चा के दौरान किसान सवा लाख रुपए में बैल खरीदने पर अड़े रहे। यहां मयाराम ने अपने जोड़ों की खासियत और उसके पालन पोषण के बारे में बताया। मयाराम इसे दो लाख रुपए में बेचने की बात कहते रहे। इस कारण बात नहीं बन सकी। मयाराम ने कहा कि बैलों की असली कीमत में ही बेचेंगे। इसके बाद शाम करीब चार बजे महाराष्ट्र के रावेर के कमरु पिता अय्युब खान की नजर मयाराम की बैल जोड़ी पर पड़ी। यहां चर्चा के दौरान एक लाख 92 हजार रुपए में सौदा बना। मयाराम ने बताया कि बीते साल उनकी बैलजोड़ी को 1 लाख 56 हजार रुपए कीमत मिली थी।

95 से बैल जोड़ी का पंजीयन
हर गुरुवार को मेला प्रांगण पूरी तरह से बैल जोडिय़ों से भर जाता है। पशु पंजीयन ठेकेदार रितेश प्रजापत ने बताया कि गुरुवार को यहां 95 जोड़ी बैलों का पंजीयन हुआ। वहीं बीते गुरुवार भी लगभग इतने ही पंजीयन हुए थे। अब तक मेले में करीब ढाई सौ बैल जोड़ी का पंजीयन हो चुका है। अब तक सबसे महंगी जोड़ी 1 लाख 92 हजार रुपए में नीलाम हैं।

इस तरह बैलों का पालन-पोषण
सबसे महंगी दर पर बैल जोड़ी का लालन-पालन में पशुपालक ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। मयाराम ने बताया कि बताया कि बैलों को सुबह-शाम तीन-तीन किलों गेहू के साथ ही ढाई सौ ग्राम घी खिलाया। इसके साथ चारा, हरी घास और मक्का भी खिलाया।