19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 से शुरू होगा MP का सबसे बड़ा नवग्रह मेला, शायर राहत इंदौरी करेंगे शिकरत

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बॉलीवुड के स्टार अभिनेता भी शामिल होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
rahat_indori_navgrah_mela_2020_in_khargone.png

खरगोन : मध्यप्रदेश के सबसे बड़े नवग्रह मेला navgrah mela (पशु बाजार) 10 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जो 18 फरवरी तक चलेगा। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। 10 फरवरी को कलगी-तुर्रा से कार्यक्रम का आगाज होगा। इसमें शिवराम और यशवंत निमाड़ी में प्रस्तुति देंगे। 11 फरवरी को महाराष्ट्र का दल लावणी लोकनृत्य प्रस्तुत करेगा। 12 को कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के कवि शामिल होंगे। 17 फरवरी को मुशायरा होगा, जिसमें मशहूर शायर राहत इंदौरी भी शिकरत करेंगे। उनके साथ मंच पर कयामुद्दीन कयाम, हशीम फिरोजबादी सहित अन्य मसहूर शायर भी आएंगे।

मेला navgrah mela प्रभारी संजय रावल ने बताया प्रदेश के सबसे बड़े नवग्रह मेले में अबकि बार 6 दिन अलग-अलग विधाओं में भारतीय संस्कृति के रंग बिखरेंगे। 18 फरवरी को स्टार नाइट का आयोजन होगा। इसमें बॉलीवुड के स्टार अभिनेता आएंगे। फिलहाल स्टार नाइट में कौन से कलाकार आएंगे, इसे लेकर खुलासा नहीं हुआ है। मेले में जिले सहित प्रदेश और अन्य प्रदेशों के व्यापारी आते हैं। मेले के समापन पर मेला समिति द्वारा व्यापारियों को भी सम्मानित कि या जाता है।

नवग्रह मेले में इस वर्ष 2020 में अलग-अलग झूले आए हैं, जिनका लोग आनंद ले रहे हैं। मेले में आए झूला व्यापारियों ने बताया कि मेले में दो आकाश झूले, नाव, ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, टोरा-टोरा, मौत का कु आं और थ्री-डी टॉकीज भी मेले में आई है। इसके साथ ही मेले में अन्य मनोरंजन की संसाधन आए हैं, जो मेले में आने वालों को आकर्षित कर रहे हैं।