22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन दवा विक्रय का विरोध

मेडिकल संघ द्वारा ऑनलाइन दवा विक्रय के विरोध मे सोमवार को तहसील कार्यालय पहुंच कर तत्काल बंद करने

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Oct 13, 2015

khargone

khargone

महेश्वर।मेडिकल संघ द्वारा ऑनलाइन दवा
विक्रय के विरोध मे सोमवार को तहसील कार्यालय पहुंच कर तत्काल बंद करने की मांग की
है। संघ के जिला सचिव राजेंद्र सराफ ने बताया कि ई-फार्मेसी द्वारा की जाने वाली
गतिविधियां न सिर्फ अवैध है, अपितु ड्रग एवं केमिस्ट एक्ट का सरासर उल्लंघन भी है।



वहीं मेडिकल संघ के सचिव ने ई-फार्मेसी के दुष्प्रभाव बताते हुए कहा कि
संघ इस व्यवस्था को समाज के लिए हानिकारक मानता है। कई दवाईयां हंै जो बिना डॉक्टर
के सलाह के नहीं मिलती। ऑनलाइन खरीदी में डॉक्टर की पर्ची कैसे वेरीफिकेशन होगा।


संघ के नगर अध्यक्ष डॉ. मदन सोनी ने बताया कि संघ 14 अक्टूबर को देशव्यापी
हड़ताल में सभी केमिस्ट स्टोर बंद रखेगा। वहीं लोगों को अतिआवश्यक दवाई की जरूरतों
को पूरा करने के लिए एक मेडिकल सेवा मेडिकल खुला रखा जाएगा।

इस अवसर पर अजय
जोशी, महेंद्र महाजन, धर्मेद्र महाजन, बाकिर नजमी, सौरभ जैन, सुभाष पाटीदार, विक्रम
गुप्ता, नरसिंह महाजन, कन्हैया पाटीदार, वीरेंद्र जैन उपस्थित थे।