19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरगोन

Video-पुलिस की दबिश, 14 जुआरियों को धरदबोचा

सनावद के वार्ड तीन में एक घर के अंदर चल र हा था जुआ, छह मोबाइल सहित नकद राशि बरामद, मचा हड़कंप

Google source verification

खरगोन

image

Hemant Jat

Jan 10, 2023

खरगोन.
जिले के सनावद शहर में पुलिस ने एक घर के अंदर दबिश देकर 14 जुआरियों को रंगेहाथ धरदबोचा। इस दौरान आरोपियों से छह मोबाइल सहित नगद राशि भी बरामद हुई। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस की रेड वार्ड तीन स्थित भील मोहल्ला में हुई। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में भी खलबली है।
टीआई एमआर रोमडे ने बताया उक्त कार्रवाई मुखबीर की सूचना पर की। इसमें पुलिस ने शेख इरफान, जावेद शाह, समीर खान, भूरू खान, जर्रार पटेल, शाहिद शाह, हमीद उर्फ गांधी, इकरार शेख, शाहनवाज शेख, शेख सलीम, तालिब शेख, शेख इमरान, अकरम खान को पकड़ा है। अंधेरे का फायदा उठाकर मंजू उर्फ अश्फाक भाग गया। लेकिन उसे भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 32800 रुपए नकदी सहित ताश पत्ते व 6 मोबाइल बरामद हुए हैं।

पकड़े जाने के बाद मुंह छुपाते रहे

पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद आरोपी शर्म से लाल होकर अपना मुंह छुपाते रहे। इन्हें बाद में कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि कई दिनों से वार्ड तीन में जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी। मौका मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा। वहीं मकान मालिक के विरुद्ध भी प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई

सनावद में सट्टे और जुए का कारोबार काफी समय से चल रहा है। इस धंधे से कई रसूखदार लोग भी जुड़े है। पूर्व में भी एसपी द्वारा गठित स्पेशल टीम ने खरगोन से जाकर दबिश दी थी। जिसमें भी लाखों रुपए का जुआ पकड़ा गया था।