20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरगोन

Police raid- पहली बार हथियार बनाते रंगेहाथ पकड़े गए बदमाश

बिस्टान पुलिस की कार्रवाई, गारी गांव में झोपड़ी में छुपकर पिस्टल बना रहे बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा, छह गिरफ्तार, 16 पिस्टल बरामद

Google source verification

खरगोन

image

Hemant Jat

May 22, 2023

खरगोन.
मप्र का खरगोन जिला अवैध हथियारों की तस्करी का गढ़ बन चुका है। यहां से अवैध हथियारों की खेप देश के कोने-कोने में भेजी जा रही है। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी इस पर अंकुश नहीं लग रहा है। शनिवार को बिस्टान पुलिस ने थाना क्षेत्र के गारी में रेड डाली और बड़ी कार्रवाई करते हुए छह बदमाशों को हथियार बनाते हुए रंगेहाथों मौका स्थल से दबोचा गया है। बदमाशों के कब्जे से 10 पूर्ण बनी हुई और 6 अधबनी बनी पिस्टल सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए है। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मसिंह यादव ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। आरोपियों को खरगोन न्यायालय से जेल भेजा गया है।

पहली बार रंगेहाथ पकड़े गए बदमाश

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना गारी के पास सिकलीगर फाल्या के पीछे बैड़ी पर कुछ लोग पेड़ों के नीचे बैठकर अवैध पिस्टल बनाने में मशगूल है। सूचना थी कि ग्राम गारी मे सिकलीगर फाल्या के पीछे बैड़ी पर कुछ सिकलीगर पेड़ो के नींचे बैठकर अवैध पिस्टल बनाने में मशगूल है। सूचना पर एसडीओपी भीकनगांव संजु चौहान के निर्देशन एवं थाना प्रभारी सुनीता मुजाल्दा के नेतृत्व में तत्काल तीन अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर मौकास्थल को रवाना की गई। तीनों टीम ने संबंधित क्षेत्र को पूरी तरह से घेरे में लेकर अपना शिकंजा कसा। इस कारवाई में हथियार बनाने में संलग्न 6 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े। तलाशी में आरोपियों के कब्जे से कुल 16 नग देशी पिस्टल तथा पिस्टल बनाने में प्रयुक्त सामग्री बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपीयों को जेल भेजा

पुलिस कार्रवाई में खुमानसिंह पिता गेंदासिंह जुनेजा सिकलीगर (35), गोविंदसिंह पिता रमेशसिंह जुनेजा सिकलीगर (27), जगनसिंह पिता अनारसिंह जुनेजा सिकलीगर (45), किस्मतसिंह पिता गेंदासिंह जुनेजा सिकलीगर (40), रविसिंह पिता किस्मतसिंह जुनेजा सिकलीगर (20) सभी निवासी सिकलीगर फाल्या ग्राम गारी एवं चरणसिंह पिता पुनमसिंह भाटिया सिकलीगर (30) निवासी लालबाग धामनोद जिला धार को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

वेल्डिंग मशीन, कटर और अन्य औजार

एसपी ने बताया कि आरोपी झोपड़ी में छुपकर अवैध तरीके से हथियार बना रहे थे। मौके पर वेल्डिंग और ड्रिल मशीन सहित कटर, लोहे के हथोड़े व अन्य औजार पड़े थे। जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लिया। कुछ पिस्टल बदमाशों ने जमीन के अंदर गाड़ रखी थी। पुलिस ने मेटल डिडेक्टर की मदद से आसपास के इलाकें की सर्चिंग की। उल्लेखनीय है कि सप्ताहभर पहले गोगावां थाना क्षेत्र के सिगनूर में भी पुलिस ने दबिश देकर हथियार जब्त किए थे। यहां बंटी सिकलीगर द्वारा जमीन के अंदर पिस्टल छुपा रखी थी।