20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषणा हादसा- युवक को 50 फीट तक घसीटते ले गई बस, गाड़ी छोड़ भाग ड्राइवर

सनावद रोड पर बुधवार शाम को हुआ हादसा, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकला अस्पताल पहुंचाया

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Hemant Jat

Oct 13, 2022

Road Accident News in Khargone

बस जिससे हादसा हुआ। मौके पर लगी भीड़

खरगोन.
शहर के सनावद रोड पर बुधवार देर शाम करीब 7 बजे एक यात्री बस ने युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद युवक वाहन में फंस गया। जिससे लापरवाह बस चालक रौंदते हुए दूर तक घसीटते हुए ले गया। जिससे गोपाल परिहार निवासी जैतापुर की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। युवक का शव बुरी तरह से बस के पहिए में फंस गया। जिससे गाड़ी आगे नहीं बढ़ी तो चालक वाहन जिला अस्पताल से कुछ दूरी पर छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंचे जैतापुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण आर्य ने बताया जिला अस्पताल से कुछ ही दूरी पर एक निजी अस्पताल के सामने सनावद से खरगोन की ओर आ रही जय जलदेव ट्रेवल्स की बस (एमपी 09 एफए-9296) छोड़कर चालक फरार हो गया। बस के अगले पहिए में गोपाल का पैर फंसा हुआ था, उसकी नब्ज टटोली। लेकिन युवक की मौत हो चुकी थीं। शरीर के एक हिस्से के चिथड़े-चिथड़े हो गए थे। बाद में शव को निकाल कर पीएम रूम भेजा गया। कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई भी मौके पर पहुंचे थे। गाड़ी को जब्त किया गया।

अंधेरे की वजह से चपेट में आया

बस सनावद से खरगोन की तरफ आ रही थी। शाम ढलने के बाद अंधेरा होने पर युवक चालक को नजर नहीं आया और यह घटना हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस चालक युवक को 50 फीट तक घसीटते हुए लेकर गया। जिसके बाद गाड़ी जब आगे नहीं बढ़ी तो बस खड़ी कर ड्राइवर फरार हो गया।

पहले भी हादसा, युवती की गई थी जान

दुर्घटना के चलते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों का कहना है कि सनावद रोड पर नए डिवाइटर बनने के बाद रोड सकरा होने से हादसों की आशंका बढ़ गई है। मार्ग पर दिन में ट्रैफिक अधिक रहता है। पिछले दिनों डीआरपी लाइन गेट के सामने स्कूटी से जा रही एक युवती को कार ने टक्कर मार दी थी। जिसमें युवती की मौत हो गई थी। जिसके बाद बुधवार को दूसरी घटना घटित हुई।