18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फूलों से सजा बाजीराव पेशवा का समाधि स्थल, जयंती महोत्सव में शामिल हुए सीएम चौहान व केंद्रीय मंत्री सिंधिया

-दोपहर 1.35 बजे पहुंचे सीएम, समाधि स्थल पर हुई पूजा, यहां 29 करोड़ की लागत से होंगे निर्माण कार्य, मप्र शासन ने तैयार किया ड्रीम प्रोजेक्ट

less than 1 minute read
Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

Aug 18, 2021

Samadhi site of Bajirao Peshwa decorated with flowers

मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री का स्वागत पेशवा पगड़ी पहनाकर कया गया।

खरगोन.
जिला मुख्यालय से करीब ४५ किमी दूर रावेरखेड़ी में बाजीराव पेशवा (प्रथम) का समाधि स्थल बुधवार को फूलों की बगिया सा दमक उठा। अवसर था जयंती महोत्सव का। आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। दोपहर १.३५ बजे सीएम समाधि स्थल पहुंचे और पूजन के साथ महोत्सव का आगाज हुआ। मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री का स्वागत पेशवा पगड़ी पहनाकर कया गया।
जयंती महोत्सव को लेकर स्थल और स्मारक को फूलों से सजाया गया है। यहां सीएम क अलावा संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल, तुलसी सिलावट सहित भाजपा के कई बड़े नेता भी शरीक हुए। कार्यक्रम स्थल पर बाजीराव पेशवा पर आधारित लघु फ़िल्म का प्रसारण किया गया। उल्लेखनीय है कि मप्र शासन ने महंत बाजीराव पेशवा स्मारक रावेरखेड़ी को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार किया है।

29 करोड़ होंगे खर्च, 28 फीट ऊंची बनेगी प्रतिमा
ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत समाधि स्थल पर 29 करोड़ की लागत से बाजीराव पेशवा की 28 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी। इसके अलावा यहां संग्रालय, सैनिक स्कूल, नौका विहार सहित सौन्दर्यकरण किया जाएगा। मंच से सीएम इनकी घोषणा करेंगे। वही सिंधिया निमाड़ में अपनी जनआशीर्वाद यात्रा का आगाज करेंगे।

खंडवा उपचुनाव होगा टारगेट
इस महोत्सव के पीछे भाजपा का टारगेट खंडवा लोकसभा उपचुनाव भी होगा। आयोजन स्थल पर इस बात की भी कानाफूसी होती रही कि यह तैयारी उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा ने की है।

पहला अवसर जब पहुंचे बड़े नेता
यह पहला अवसर है जब अपराजेय योद्धा के समाधि स्थल पर मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री पहुंचे हैं। इतिहास की दृष्टि से यह स्थान अहम है, लेकिन अब तक इसके उत्थान को लेकर शासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं हुई है। पहली बार यहां राज्य स्तर का आयोजन हुआ है।