
हिंदू जाकरण मंच के सदस्यों ने दिया ज्ञापन
खरगोन सोशल मीडिया पर हिंदू जागरण मंच के विभाग संयोजक डालूराम पाटीदार द्वारा डाली गई पोस्ट के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में जिला मुख्यालय पर पदस्थ एसडीएम अभिषेक गेहलोत पर पाटीदार ने मोबाइल पर संपर्क कर धमकाने का आरोप लगाया है। हिंदू जागरण मंच ने एसडीएम के इस बर्ताव पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर को शिकायत की है। पाटीदार और एसडीएम के बीच हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी वायरल की गई है। बुधवार दोपहर कलेक्टोरेट पहुंचे हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष संतोष पाटीदार व सदस्यों ने बताया मंच के विभाग संयोजक पाटीदार द्वारा कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया। इस पर एसडीएम गेहलोत ने उनसे मंगलवार रात मोबाइल पर संपर्क किया और कहा कि आपने जो वीडियो वायरल किया है उसकी सायबर क्राइम से आपत्ति जताई है। हम नहीं चाहते कि यहां स्थिति खराब हो। मंच ने आरोप लगाया कि एसडीएम के धमकाने के बाद बुधवार को फिर सुबह फिर बार-बार फोन लगाकर हाजरी देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। मंच ने एसडीएम पर कार्रवाई की मांग की है।
पक्ष जानने के लिए बुलाया था
-पाटीदार ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट की थी। इसकी सायबर क्राइम की सूचना दी गई थी। इसके आधार पर पाटीदार से संपर्क कर उनका पक्ष जानने के लिए कार्यालय बुलाया था। बुधवार को कुछ लोगों ने आकर बेवजह धमकाने का आरोप लगाया है। अभिषेक गेहलोत, एसडीएम खरगोन
Published on:
27 Feb 2020 06:01 am
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
