
Sex racket
खरगोन. एनजीओ की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वाली एक महिला सहित पांच लोगों को खरगोन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नूतन नगर के पीछे गीता नगर क्षेत्र में की गई है। घटना की तस्दीक के लिए एसडीओपी रोहित अलावा ने पहले एक आरक्षक को वहां ग्राहक बनाकर पहुंचाया। उसके द्वारा मैसेज देने के बाद पुलिस ने उक्त स्थान पर दबिश दी और आरोपियों को धर दबोचा। ब्यूटी पार्लल की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने के मामलों के बाद अब अन्य लोग भी अलग- अलग तरीके से सेक्स रैकेट को बढ़ाने में लगे हुए हैं। रातोंरात अमीर बनने की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए लोग इस गलत काम को अपनाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। कॉलोनियों और मोहल्लों में इस तरह के कार्य के चलते एक ओर जहां माहौल खराब होता है, वहीं आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। एनजीओ अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को आगे बढ़ाने का उपक्रम है, लेकिन कुछ लोग इसकी आड़ में सेक्स रैकेट चलाने लगे हैं। इससे एनजीओ पर से लोगों का विश्वास टूट जाएगा।
टीआई प्रकाश वास्कले ने बताया गीता नगर क्षेत्र में लंबे अरसे से अनैतिक काम होने की शिकायतें मिल रही थी। इसके आधार पर एसडीओपी अलावा ने बीती रात आरक्षक श्याम को वहां ग्राहक बनाकर पहुंचाया। उसे 500-500 के नोट पर हस्ताक्षर कर दिए। श्याम मौके पर पहुंचा और वहां माहौल देखकर मिस्ड कॉल के जरिए एसडीओपी को इसका संकेत दिया। आरक्षक का इशारा मिलते ही मौके पर पुलिस बल भेजा गया और दबिश दी। मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित निखिल उर्फ नितेश आनंदराम, युवराज भीमसिंह चौहान, मजिद इब्राहिम, और मुकेश छगनलाल को गिरफ्तार किया है।
Published on:
12 Nov 2020 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
