20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंहस्थ को चार दिन शेष, सड़कें चौड़ी हुईं न घाट बने

- बड़वाह, बलवाड़ा और सिमरोल में हाईवे पर पसरा है अतिक्रमण- सड़क चौड़ी नहीं हुई तो भीकनगांव, खरगोन पर बढ़ेगा अतिरिक्त बोझ

2 min read
Google source verification

image

Editorial Khandwa

Apr 18, 2016

Barwaha. Now the roads are being widened by puttin

Barwaha. Now the roads are being widened by putting murum.


खरगोन/बड़वाह. अखाड़ों की पेशवाइयों के साथ सिंहस्थ का शंखनाद हो चुका है। 22 अप्रैल को पहला स्नान के साथ सिंहस्थ 2016 की शुरुआत हो जाएगी। इधर, दो साल से बनाई जा रही योजनाएं अब तक भी धरातल पर नहीं आई हैं। तीन माह पहले बड़वाह में शुरू किया गया सड़क के चौड़ीकरण का काम अब भी अधूरा पड़ा हुआ है।
जिन लोगों ने अपने अतिक्रमण हटाए थे वे पुन: काबिज हो गए और योजना आदेशों में दब कर रह गई। उधर, महेश्वर में अब तक व्यवस्थाएं चाक चौबंद नहीं हो पाई हैं। न तो अब तक घाटों का काम पूरा हुआ और न ही लाइट शो का काम पूरा हो पाया है। वहीं अगर सड़क चौड़ीकरण का काम अधूरा ही रह जाता है तो सिंहस्थ के ट्रैफिक का पूरा दबाव खरगोन जिले पर आ जाएगा।
66 फीट करना थी चौड़ाई
एक अनुमान के मुताबिक सिंहस्थ के दौरान करीब एक करोड़ श्रद्धालु ओंकारेश्वर आएंगे। इसे लेकर रेलवे ने समय से पहले रेलवे क्रॉसिंग की चौड़ाई तो बढ़ा दी लेकिन शासन प्रशासन सड़कों को चौड़ा करने में फिसड्डी साबित हुआ।
ओंकारेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम यातायात व्यवस्था के लिए इंदौर-इच्छापुर हाईवे की चौड़ाई बढ़ाया जाना प्रस्तावित था। इस हाईवे को दोनों ओर 33-33 फीट चौड़ा किया जाना था।
निकलता गया समय
हाईवे पर स्थित गांवों व नगरों में सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने के कमिश्नर के निर्देश के बावजूद स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण अतिक्रमण नहीं हट पाया। बड़वाह में यह स्थिति हो गई कि तीन माह से प्रशासन अतिक्रमण हटाने की बात कह रहा है। इसके बावजूद अतिक्रमण पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है।
प्रशासन ने अपनी कार्रवाई शुरू की तो कुछ लोग इसके खिलाफ उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ से स्थगन ले आए। इनके खारिज होने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होना थी, लेकिन अधिकारियों में इच्छाशक्ति की कमी के चलते यह काम नहीं हो पाया।
पेड़ न पोल हुए शिफ्ट
यातायात को सुगम बनाने के लिए हाईवे की चौड़ाई बढ़ाने के साथ ही बड़वाह में सड़क किनारे लगे बिजली के पोल बीच में शिफ्ट किया जाना था। इसके साथ ही 33 फीट की सीमा में आने वाले पेड़ों को भी हटाया जाना था। यह काम पूरा होना तो दूर आज तक शुरू ही नहीं हो पाया है। इसके कारण हाईवे पर यातायात जाम होने की समस्या जस की तस है।
सड़क के नाम पर मुरम
हाईवे पर हटाए गए आधे-अधूरे अतिक्रमण के बाद सड़क बनाने के नाम पर हाईवे के दोनों ओर मुरम डाली जा रही है। मुरम डालने से श्रद्धालुओं के साथ ही अन्य वाहन चालकों की समस्या का सामना करना पड़ेगा। वर्तमान में सिंहस्थ का यातायात शुरू नहीं हुआ है। सिंहस्थ के दौरान यहां दुर्घटनाएं होने की आशंका बढ़ गई है।
समय नहीं है
मधुवंतराव धुर्वे, एसडीएम बड़वाह का कहना है कि सिंहस्थ शुरू होने में ज्यादा समय नहीं है। काम के लिए दिन भी अधिक नहीं बचे हैं। इसलिए मुरम बिछाकर सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। अन्य काम चल रहे हैं।

केजी- बड़वाह. सड़कों को अब इस तरह मुरम डालकर चौड़ा किया जा रहा है।