21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेले का हाल जानने शाही ठाठ से निकले भगवान नवग्रह

हाट बाजार में हुआ पहला पूजन, व्यापारियों ने की महाआरती

less than 1 minute read
Google source verification
मेले का हाल जानने शाही ठाठ से निकले भगवान नवग्रह

मेले में निकली भगवान नवग्रह की पालकी का पूजन करती युवती

खरगोन निमाड़ के प्रसिद्ध नवग्रह मेले में गुरुवार को भगवान नवग्रह खुद पालकी में स्थापित होकर मेला भ्रमण पर निकले। दोपहर करीब 1.30 बजे मंदिर परिसर से विशेष पूजन अर्चन के बाद पालकी यात्रा निकली। विधायक रवि जोशी ने सहपत्नीक पालकी को उठाया और नवग्रहों के जयघोष के साथ ढोल-ताशों के बीच यात्रा का आगाज किया। मेला भम्रण के दौरान पालकी का जगह-जगह स्वागत किया गया। मंदिर के पंडित लोकेश जागीरदार ने बताया इस वर्ष नवग्रह महाराज की पालकी ने दोपहर बाद मंदिर प्रांगण से प्रस्थान किया। पालकी की सर्वप्रथम पूजा अर्चना विधायक रवि जोशी ने की। इस दौरान मेला अधिकारी संजय रावल, मेला व्यापारी संघ अध्यक्ष हरीष गोस्वामी, दीप जोशी सहित नपा का अमला व मेला व्यापारी मौजूद रहे। पालकी में नवग्रह भगवान व महालक्ष्मी की की प्रतिकात्मक प्रतिमाएं विराजित की गई। पालकी को फूलों से सजाया गया। मेले में जगह-जगह व्यापारियों ने भगवान नवग्रह का विधिविधान से पूजन किया। पालकी यात्रा सबसे पहले हाट बाजार में भ्रमण करने पहुंची। इसके बाद मेले में प्रवेश किया। भ्रमण के दौरान सालगराम जलेबी की दुकान (चौराहा) पर महाआरती की गई। शाम करीब 6 बजे तक मेला भ्रमण कर पालकी पुन: मंदिर परिसर में पहुंची। मेले के पांचवें गुरुवार निकलती है पालकी पंडित जागीरदार ने बताया 1887 से नवग्रह महाराज की पालकी यात्रा परंपरागत तौर पर निकाली जा रही है। यह यात्रा मेला शुरू होने के बाद पांचवें गुरुवार निकलती है। पहले यह मेला मार्गशीर्ष पूर्णिमा से पौष पूर्णिमा तक हिंदू तिथि के अनुसार लगता था। अब नगर पालिका मेला अंग्रेजी तारीख से लगाती है अत: अब मेला समापन के पूर्व आने वाले गुरुवार को साप्ताहिक हाट के दिन यह पालकी यात्रा निकाली जाती है।