
खरगोन. मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में स्थित एक गांव में अचानक टाइगर आ गया, जिसने एक युवक को पंजा मारकर घायल कर दिया, टाइगर के हमले से घायल युवक के सिर से जमकर खून बहने लगा, जिससे वह लाल हो गया, गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
मप्र के खरगोन जिले के झिरन्या तहसील में ग्राम आभापुरी अंबाडोचर के नजदीक खुशियाला गांव के जंगल में कथित बाघ देखा गया, जिसे देख ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया, कुछ ग्रामीण देखने पहुंचे और कुछ ने बाघ को भगाया। सूचना मिलते ही खरगोन जिले के वन विभाग में भी हडक़ंप मच गया और तुरंत इंदौर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम गवला के संतोष पिता रमेश भास्करे को पंजा मार कर बाघ के द्वारा घायल किया गया। जिसे गंभीर अवस्था में उप स्वास्थ्य केंद्र पंधाना लाया गया। जहां डॉक्टर संजय पाराशर के द्वारा प्राथमिक उपचार कर खंडवा के लिए रेफर किया गया। फिलहाल संतोष का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है। खून बहने के कारण जिला अस्पताल में रेफर किया गया।
खरगोन फॉरेस्ट डीएफओ प्रसांत सिंह ने बताया की टाईगर महाराष्ट्र यावल सेंचुरी का है। इसलिए वह भटकते हुए यहां आ गया होगा। जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया है। उसे पंधाना अस्पताल ले गए थे, जहां रेस्क्यू टीम भी पहुंच चुकी है। यहां एक दो दिन मॉनिटरिंग की जाएगी।
Published on:
09 Mar 2023 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
