खरगोन.
जिला अस्पताल में रविवार को उस समय हंगामेदार स्थिति बनी जब बिजली पोल से गिरे युवक को यहां लाया गया। मौत की खबर सुनते ही परिजन ही आक्रोशित हो गए। जमकर हंगामा किया। स्थिति को भांपते हुए पुलिस बल लगाना पड़ा। अफसरों की दखल अंजादी के बाद मामला शांत हुआ।
एमपीईबी के कांट्रैक्टर नितिन मालवीय के अंडर में मजदूरी का कार्य कर रहे ग्राम बड़ी निवासी खेलतिराम डावर की मौत हुई है। मामले में ठेकेदार सहित एमपीईबी पर लापरवाही का आरोप लगा है। हादसा सौमित्र नगर में शनिवार शाम हादसा। रविवार को आदिवासी समाज ने पीएम रूप में बाहर किया हंगामा। मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोश पनपा। भारी पुलिस तैनात किया गया। एसडीएम ओमनारायणसिंह की समझाइश के बाद समझौता हुआ। फिल्हाल 5 लाख नकद, 4 लाख का चेक, 3.50 लाख का क्लेम मिलेगा। ठेकेदार नितिन मालवीय ने सहमति दी। एमपीईबी ओर ठेकेदार की लापरवाही सामने आई। बिना सुरक्षा उपकरण के ही काम चल रहा था।
यह था मामला
एसडीएम ओम नारायण सिंह ने बताया खेलतिराम विद्युत ठेकेदार नितिन मालवीय के पास काम करता था। शनिवार शाम करीब 5 बजे उसे अस्पताल लाए। जहां ंचिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ठेकेदार मालवीय के मुताबिक खेलतिराम पोल पर चढकऱ काम कर रहा था। इसी दौरान फिसल गया। गिरने से उसे गम्भीर चोंट आई थी। जिससे उसकी मौत हो गई।
लापरवाही के लगाए आरोप
खेलतिराम की मौत पर गांव के सरपंच दयाराम ने उसके परिवार के जीवन यापन के लिये मुआवजे की मांग करते हुए लापरवाही का आरोप लगाया। सरपंच ने बताया चालू लाइन में काम किया जा रहा था, जिससे करंट लगने पर खेलतिराम की गिरने से मौत हुई। हालांकि एसडीएम की समझाइश के बाद ठेकेदार ने मुआवजा देने पर सहमति देते हुए 5 लाख नकद, 4 लाख का चेक और 3.50 लाख का बीमा क्लेम दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद पीएम कराया गया।