20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरगोन

वीडियो स्टोरी : किसान पर हमला, गर्दन में फंसा चाकू

-प्राथमिक उपचार के बाद गर्दन में फंसे चाकू के साथ इंदौर रेफर

Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

Jun 09, 2023

खरगोन.
जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर बरुड़ थाना क्षेत्र में बीती रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां खेत में सिंचाई के लिए गए किसान पर अज्ञात बदमाशों ने जान लेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने किसान की गर्दन पर चाकू से वार किया और भाग गए। गर्दन में धंसे चाकू सहित किसान को पहले जिला अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चाकू सहित इंदौर रेफर किया है। पुलिस पड़ताल में जुटी है।
जिले बरुड थानाक्षेत्र में खेत में काम कर रहे एक किसान पर अज्ञात बदमाशों ने अचानक हमला कर घायल कर दिया। किसान से मारपीट के साथ गर्दन में चाकू के वार भी किए गए। किसान को गर्दन में चाकू लगी अवस्था में जिला अस्पताल लाया गयाए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार किसान दशरथ पिता गंगाराम पटेल ;38द्ध देवली मार्ग स्थित खेत पर काम कर रहा था। दशरथ चौंडी गांव का निवासी होकर देवली रोड पर खेत साझे ;बंटाईद्ध पर लेकर काम कर रहा था। इसी दौरान शाम के समय चार अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सक गौरव ने बताया कि मरीज कि स्थिति गंभीर हैए गर्दन में चाकू फंसा हुआ है। घायल ने बताया मारपीट में उसे चाकू मारा गया है। घाव गहरा होने से प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर किया गया है। बरुड थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
खरगोन. किसान की गर्दन में धंसा चाकू।