18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरगोन

वीडियो स्टोरी : पहले चाकुओं के साथ इंस्टाग्राम पर बनाई रील, इसके बाद किसान पर कर दिया हमला

-12 घंटों में पकड़ाए किसान पर चाकू से वार करने वाले हमलावर, फेमस होने की चाह में बन गए अपराधी

Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

Jun 10, 2023

खरगोन.
फेमस होने की चाह में एक युवक व उसके साथियों ने ऐसा कदम उठाया कि अब पुलिस ने उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया है। दरअसल गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात रात ग्राम देवली मार्ग स्थित खेत में काम कर रहे किसान के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। उसकी गर्दन में चाकू से वार किए गए। मामले के मुख्य आरोपी ने इस घटना को अंजाम देने से पहले की इंस्टाग्राम पर रील बनाई थी। कुछ देर बात किसान पर हमला कर दिया। यह सबकुछ उसने फेमस होने की चाह में किया। किसान पर हमला करने वाले आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए हंै। महज 12 घंटे में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया पकड़े गए पांच आरोपित भ्रमित युवा हैं। उन्हें अपनी अलग पहचान बनाने की चाह थी। वारदात के समय सभी शराब के नशे में थे और रास्ते पर खड़े किसान के बेटे से उनकी कहासुनी हुई थी। इसके बाद बीच-बचाव करने पहुंचे चौंडी निवासी दशरथ पटेल से मारपीट कर चाकू से वार कर दिया। चाकू गर्दन में धंस गया था, जिससे गंभीर हालत में दशरथ पटेल को इंदौर एमव्हाय अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां रात 3 बजे उनका ऑपरेशन कर चाकू निकाला गया। फिलहाल किसान की हालत में सुधार है।

नशे के आदि है आरोपित
एसपी ने बताया पांचों हमलावर सुनसान रास्ते से भाग निकले थे। उन्हें पकडऩा चुनौती भरा था, लेकिन पुलिस टीम ने बेहतर काम किया। किसान से मिले हुलिए के आधार पर आरोपितों की तलाश में टीम रात को ही जुट गई थी। नाकाबंदी की गई। संदिग्धों के फोटो उनके सोशल मीडिया अकाउंट से मिलने के बाद पुलिस द्वारा उनके फोटो सभी जगह वाइरल कर दिए। इसी दौरान धुलकोट में संदिग्धों के होने की सूचना मिली। पुलिस टीम पहुंची, जहां से गणेश पिता वेचान नि वडिया गोखराली बैड़ी, पिंटू पिता भूरिया बड़ोले ककडिय़ा फाटा पिपलिया बावड़ी, सुनील पिता भूरिया बड़ोले ककडिय़ा फाटा पिपलिया बावड़ी, बादल पिता डोंगरसिंह भूरिया थरपुर, जितेंद्र पिता भूरिया चौहान डाबला को गिरफ्तार किया है।

चाकुओं के साथ बनाता था रील
एसपी ने बताया आरोपियों पर हत्या का प्रयास करने के तहत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपितों में से एक ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर चाकुओं के साथ कई तरह के वीडियो अपलोड किए थे, वह फेमस होना चाहता था। आरोपियों को सख्त सजा दिलवाई जाएगी। पुलिस टीम को प्रशस्ती पत्र व नकद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।