खरगोन.
मायके जाने की बात पर एक परिवार में इतना कोहराम मचा की बात जान पर बन आई। दरअसल बहू ने मायके जाने की बात कही तो सास ने मना कर दिया। बस क्या था बहू ने फिनाइल उठाया और गटक लिया। उधर, बहू के इस कदम से नाराज सास ने भी फिनाइल पी लिया। सास-बहू के बीच हुए इस विवाद को देख रहे पति ने भी जान देने की कोशिश की। उसने ढेर सारी नींद की गोलियां एक साथ खा ली। यह वाकया रंगपंचमी के एक दिन पूर्व खरगोन जिले के मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम नांद्रा में हुआ। आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से तीनों को इंदौर रेफर किया है।
मंडलेश्वर थाना क्षेत्र में नांदरा गांव में एक अजीब घटना हुई। दरअसल एक परिवार में रंगपंचमी को लेकर 40 वर्षीय सास सुनीता, 23 वर्षीय बहू निकिता के बीच कहासुनी हो गई। सास का कहना था कि बहू रंग पंचमी पर मायके ना जाएं। वहीं बहू मायके जाने पर अड़ गई। इस बात पर दोनों में जमकर विवाद हुआ और बहू निकिता ने गुस्से में घर में रखा फिनाइल पी लिया। इसके चलते सास सुनीता ने भी फिनायल गटक लिया। जब 27 वर्षीय बेटे अंतिम को इस बात की खबर लगी मां और पत्नी ने फिनाइल पी लिया है। इसके चलते उसने नींद की गोलियां खा ली। पड़ोसियों और रिश्तेदारों को पता चला तो वे ताबड़तोड़ तीनों को खरगोन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। खरगोन में उपचार के बाद तीनों की गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स ने एमवाय इंदौर रेफर किया है। मंडलेश्वर थाना इंचार्ज गोपाल निंगवाल ने कहा- रंगपंचमी को लेकर बहू और सास में विवाद हो गया। पारिवारिक कलह के कारण पहले बहू ने फिनाइल पी लिया। इसके बाद सांस ने भी फिनाइल गटका। बेटे को सूचना मिलने पर बेटे ने नींद की गोलियां खा ली। तीनों को तत्काल खरगोन जिला चिकित्सालय भेजा गया है।