19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरगोन

वीडियो स्टोरी : लूटेरों को पुलिस यहां-वहां ढंूढती रही वह गांव में ही बैठकर बना रहे थे लूट की योजना

-फायरिंग कर बड़वाह पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तार, 30 जून को हुई थी वारदात, 50 हजार रुपए ले गए थे बदमाश

Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

Jul 11, 2023

खरगोन.
जिले के बड़वाह स्थित एक पेट्रोल पंप पर अंधाधूंध फायरिंग कर पंपकर्मियों से करीब 50 हजार रुपए नकदी लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लूट में शामिल 4 आरोपितों पुलिस के हत्थे चढ़े हंै। इनमें से एक का भागते समय पैर फ्रेक्चर हो गया। आरोपितों को पकडऩे के लिए 10 दिनों से सर्चिंग कर रही थी। इस दौरान करीब 200 से अधिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। इसके बाद आरोपित पुलिस के हत्थे बड़वाह के नजदीक ही लगे। पुलिस की सफलता पर एसपी धर्मवीर सिंह ने प्रशंसा पत्र दिया।
एसपी सिंह ने बताया 30 जून को शाम करीब 7 बजे ओम साई फिल एंड लाय पेट्रोल पंप रतनपुर फाटा पर दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल से फायर कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश करीब 50 हजार रुपए लूटकर ले गए थे। फायरिंग में फरियादी जितेन्द्र को हाथ व पैर में चोट आई थी। जतेन्द्र विजयसिंह पटेल की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
फिर पंप लूट की बना रहे थे योजना
पुलिस के मुताबिक मुखबीर से सूचना मिली कि काटकूट फाटे के पास गोलू बेलदार के घर के समीप लूट में शामिल एक आरोपित है। टीम मौके पर पहुंची और यहां से घेराबंदी कर तीन युवकों को पकड़ा। यह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। पकड़ मे आए संदिग्धों में गोलू पिता हुकुमसिंह बेलदार काटकूट फाटा, रोहित पिता प्रकाश वर्मा निवासी वार्ड नं. 51 शिवनगर मुसाखेड़ी इन्दौर और सोनु कदम पिता कमल कदम निवासी शिवनगर मुसाखेड़ी इन्दौर शामिल थे। सभी फिर से पंप लूटने की योजना बना रहे थे।