19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो स्टोरी : बुढ़ी हो गई शहर की पाइप लाइन, लिकेज ऐसा आया कि तीन दिन से नहीं बंट रहा पानी

-डायवर्शन रोड पर पुरानी टंकी गिराने में पहले लाइन ध्वस्त, अब बिस्टान तिराहे पर मुख्य लाइन फुटी

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

Mar 10, 2023

Video Story: The city's pipeline has become old

खरगोन. लाइन दुरुस्त करने में जुटी नपा की टीम।

खरगोन.
दो लाख आबादी वाले शहर की पेयजल व्यवस्था बुढ़़ी हो चली पाइप लाइन के सहारे ही चल रही है। ऐसे में आए दिन लिकेज की समस्या से शहरवासियों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा। दो दिन पूर्व डायवर्शन रोड पर पुरानी पेयजल टंकी गिराने से जहां लाइन ध्वस्त हुई थी वहीं इसके बाद बिस्टान तिराहे पर भी लाइन में ऐसा लिकेज आया कि तीन दिन से पेयजल वितरण व्यवस्था बेपटरी हो गई है। शहरवासियों के लिए पेयजल संकट खड़ा कर दिया है। राधावल्लभ मार्केट में भी पाइप लाइन फुटने से कई घंटे सड़क पर पानी बहता रहा।
होलिका दहन यानी 6 मार्च को डायवर्सन रोड पर करीब 45 साल पहले बनी पेयजल टंकी के जर्जर होने पर इसे ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरु की गई थी। लोगों का कहना है कि प्रशासन को चाहिए था कि टंकी गिराने से पेयजल व्यवस्था गडबड़ा सकती है तो सुरक्षा के इंतजाम करने थे या त्योहार बाद इस प्रक्रिया को अंजाम देना था। हालांकि जिम्मेदारों का कहना है कि संबंधित ठेकेदार ने टंकी गिराने से पहले उन्हें सूचना नहीं दी थी। खैर बगैर सोचे-समझे की गई यह प्रक्रिया अब शहरवासियों के लिए सिरदर्द बन गई है।

पानी के लिए परेशान होते रहे लोग
6 मार्च से 9 मार्च तक शहर के करीब आधे हिस्से में जल प्रदाय नहीं होने से लोग पानी को लेकर त्रस्त हो गए हंै। मजबूरी वश निजी टैंकरों या जिन घरों में ट्यूबवेल हैं वहां से पानी की व्यवस्था की जा रही है। लाइन लिकेज से भावसार मोहल्ला, गुलाब नगर, बीटीआई रोड, इस्लामपुरा, गौरीधाम कॉलोनी, श्रीनाथ कॉलोनी, ईश्वरीय नगर, चमेली की बाड़ी, भोकले कॉलोनी, चौहान की बाड़ी, पटेल नगर सहित जैतापुर क्षेत्र के कुछ हिस्से में पेयजल वितरण नहीं हो पा रहा है।

नई पाइप लाइन से फिलहाल सप्लाय नहीं
शहर में करीब 50 साल पुरानी पुरानी हो चुकी पाइप लाइन के जरिए घरों तक पानी पहुंच रहा है। जो कई बार लीकेज या क्षतिग्रस्त होने से पेयजल व्यवस्था गड़बड़ा जाती है। करीब 6 साल से नगर में जलावर्धन योजना के तहत नई पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है, लेकिन घरों तक इससे पानी नहीं पहुंच रहा है।

मुख्य लाइन लिकेज
-डायवर्सन रोड पर टंकी गिराने की प्रक्रिया के दौरान पाइप लाइन फुट गई है। इसे दुरुस्त करने के लिए दो दिन से दिनरात काम चल रहा है। बुधवार देररात बिस्टान रोड पर मुख्य पाइप लाइन फुट जाने से व्यवस्था और गड़बड़ा गई है। फायर फायटर के लिए भी पानी नहीं है। शुक्रवार तक सप्लाय सुचारु होने की उम्मीद है। -कमलाकांत जोशी, उपयंत्री एवं जल शाखा, प्रभारी, खरगोन