खरगोन.
एक वह भगीरथ थे जो गंगा को धरती पर लेकर आए लेकिन खरगोन के कुछ भगीरथ ऐसे भी है जो सावन माह में स्थानीय भक्तों के लिए 35 हजार लीटर गंगाजल एक टैंकर में भरकर खरगोन लाए हैं। गुरुवार को यहां श्रीराम धर्मशाला में हरिद्वार से लाए गंगाजल का पूजन किया गया। धुमधाम से शहर में शोभायात्रा निकाली गई। जगह-जगह स्वागत हुआ और चौक-चौराहे गंगा मैया के जयकारों से गंूज उठे।
तिरुपति बालाजी भक्त मंड व विधायक रवि जोशी मित्र मंडल के तत्वावधान में यह आयोजन किया गया है। सावन माह में भक्तों को गंगाजल से शिव का अभिषेक करने को मिले इसके लिए 1200 किमी हरिद्वार से 35 हजार लीटर गंगाजल से भरा टेंकर यहां लाया गया। गुरुवार को सुभिषी अस्पताल परिसर में पूजन और भंडारा हुआ। यात्रा को लेकर बीते एक माह से तैयारियां की जा रही है। करीब 40 हजार लोगों को न्योता दिया गया है। गुरुवार को श्रीराम धर्म शाला बस स्टैंड से कार्यक्रम स्थल सुभिषी परिसर तक शोभायात्रा निकली। 30 स्थानों पर स्वागत मंच लगे। सुभिषी परिसर में लगभग 20000 श्रद्धालुओं की भंडारा व्यवस्था की है। बारिश के चलते टेंट , पार्किंग, गंगाजल वितरण, गंगाजल पूजन के स्थान तय किए गए है।
खरगोन. शोभायात्रा के लिए बाजार में मंडल सदस्यों ने दिया न्योता।