खरगोन.
मारू मोहल्ला निवासी पंडित परिवार भांजी की शादी में खुशियां मना रहे थे वहीं उनके सूने मकान में बदमाशों ने उत्पात मचा दिया। सारा सामान बिखरा गए। करीब 10 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दे गए। घटना का पता परिवार के शादी से लौटने के बाद चला। पुलिस को सूचना दी। अब पुलिस पड़ताल में जुटी है। बदमाशों की सर्चिंग की जा रही है।
शहर की घनी आबादी वाले इलाके मारू मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने पुजारी के सूने मकान को निशाना बनाया। चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और करीब 10 लाख रुपए मूल्य के आभूषण एवं नकदी चुरा ले गए। चोरों ने दान में मिले चांदी के आभूषण, बर्तन और सिक्कों पर भी हाथ साफ कर दिया। वारदात के समय परिवार भांजी की शादी में शामिल होने गया था। लौटने पर चोरी का खुलासा हुआ। परिवार ने घर की हालत देखी तो शादी की खुशियां गायब हो गई। मारु मोहल्ला निवासी पंडित राजेश जोशी ने बताया करीब दो दिन पहले वे रतलाम अपनी भांजी की शादी में शामिल होने परिवार सहित गए थे। मंगलवार सुबह लौटने पर देखा तो मुख्य द्वार पर लगे शटर का ताला लगा था, लेकिन मुख्य द्वार पर लगा नकुचा टूटा मिला। शंका होने पर पड़ोसियों को बुलाया और जब घर में झांककर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। घनी बस्ती होने से चोरी की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घर के बाहर जमा हो गए।
घर मे इत्मिनान से ली तलाशी
पंडित जोशी ने बताया घर की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे थे। उन्होंने पूरे घर की इत्मिनान से तलाशी ली। इसके बाद महंगे सामान पर हाथ साफ किया। घर से करीब 50 हजार रुपए की चिल्लर, मां की अलमारी से पेंशन के 20 हजार नकद के साथ ही करीब 3 लाख रुपए की नकदी, सोने-चांदी की मूर्तियों सहित करीब 7 लाख रुपए के आभूषण चोरी हुए हैं।