21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने ऐसी क्या कर दी कार्रवाई कि भाजपा नेत्री हो गई परेशान….

-नंबर प्लेट के ऊपर लगा रखी थी पार्टी पदनाम की तख्ती, पुलिस ने हटाई, चालान काटा

less than 1 minute read
Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

Oct 15, 2023

What action did the police take that the BJP leader got upset?

खरगोन. बावड़ी बस स्टैंड पर की गई कार्रवाई।

खरगोन.
चुनाव आचार संहिता के पालन को लेकर प्रशासन लगातार लोगों को अलर्ट कर रहा है लेकिन कुछ राजनीतिक रसूख अब भी नियमों का पालन नहीं कर रहे। पार्टी-पदनाम वाली तख्तियां वाहनों से नहीं उतारी गई हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। बावड़ी बस स्टैंड पर सर्चिंग अभियान चलाया। कई वाहनों को रोका ओर तलाशी ली। इस बीच राजनीतिक पार्टियों से जुड़े कई लोगों के वाहनों से पदनाम पट्टियां भी हटाई गई।
टीआई बनवारी मंडलोई ने बताया यह कार्रवाई सुबह 10.30 बजे से दोपहर तक चली। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई। इस दौरान राजनीतिक पार्टियों से जुड़े कार्यकर्ता भी पुलिस के हत्थे चढ़े। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भाजपा की नगर महिला मोर्चा महामंत्री की गाड़ी को भी रोका। वाहन पर नंबर प्लेट के ऊपर पदनाम वाली पट़्टी लगी थी। जवानों ने इसे तत्काल हटाया और चालानी कार्रवाई की। इस दौरान कुछ वाहन ऐसे भी रोके गए जिनमें खिड़कियों के शीशों पर ब्लैक फ्रेम थी, उन्हें भी हटाया।

लगातार होगी कार्रवाई
एसपी धर्मवीरसिंह ने कहा- आचार संहिता को लेकर इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। प्रत्येक गतिविधि पर पुलिस की नजर है। वाहन चैकिंग के अलावा संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है। चुनाव प्रक्रिया शांति और निष्पक्ष रूप से हो इसके लिए प्रशासन अलर्ट है।
खरगोन. बावड़ी बस स्टैंड पर की गई कार्रवाई।