20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेता को महिलाओं ने पीटा, कॉलर पकड़कर फाड़ दिए कपड़े- देखें वीडियो

- भारी पड़ा कांग्रेस नेता को समझाइश देने आना

2 min read
Google source verification
congress_leader_beaten_by_2_woman.png

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में भीकनगांव थाना क्षेत्र के अंजनगांव में दो महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। यह हंगामा सरकारी अस्पताल का लेआउट डालने के दौरान हुआ। बताया जाता है कि दोनों महिलाओं ने यहां अतिक्रमण कर रखा है। वहीं महिलाओं के इस हंगामे को शांत कराने आए कांग्रेस के स्थानीय नेता को यहां आना उस समय महंगा पड़ गया। जब कांग्रेस नेता की बात समझने की जगह गुस्साई महिलाओं ने उनके साथ मारपीट करने के साथ ही उनके कपड़े तक फाड़ दिये।

बताया जाता है कि एक महिला ने तो यहां गुस्से में कांग्रेस नेता को लात तक मार दी। वहीं इस दौरान यहां पास ही में खड़े लोग महिलाओं को समझाने का प्रयास करते दिखे। घटना के बाद पुलिस के द्वारा दोनों महिलाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार खरगोन जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर भीकनगांव थाना क्षेत्र के अंजनगांव में सरकारी उप स्वास्थ्य केंद्र का लेआउट डालने का काम किया जाना था। लेआउट डालने के दौरान ठेकेदार और इंजीनियर से अतिक्रमण करने वाली दो महिलाएं विवाद करने लगी।

जिसके बाद यहां सरपंच प्रतिनिधि ने गांव के कुछ लोगों को बुलाया। इनमें गांव के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर ऋषभ पगराज भी पहुंचे, जहां कांग्रेस नेता पगराज ने दोनों महिलाओं को विवाद ना करने की सलाह देते हुए सरकारी जमीन पर काम करने देने के लिए समझाइश दी। कांग्रेस नेता की इस बात से गुस्साई महिलाओं ने तुरंत एक्शन में आते हुए कांग्रेस नेता को पकड़ा और उन्हें थप्पड़ रसीद कर दिए। इस पर जब कांग्रेस नेता ने अपने को छुड़ाने का प्रयास किया तो महिलाओं द्वारा उनके कपड़े तक फाड़ दिए। यही नहीं कांग्रेस नेता को गुस्साई महिला ने लात तक मार दी।

कांग्रेस नेता की कर दी पिटाई
इस दौरान उन्हें छोड़ने के लिए भी कहा गया साथ ही केस दर्ज होने की चेतावनी भी दी गई, लेकिन फिर भी महिलाएं शर्ट पकड़कर कांग्रेस नेता को एक ओर ले जाने के बाद उनके साथ मारपीट की करती गई। लोगों के अनुसार यहां कांग्रेस नेता डॉ ऋषभ पगराज ने गंभीरता दिखाई। उन्होंने ना तो महिलाओं से उंची आवाज में बात की और ना ही विरोध जताया।

यही नहीं जब मौके पर एसडीएम मिलिंद ढोके और पुलिस बल मौके पर पहुंचे तो महिलाओं ने खेत में ही आग लगा दी और खुद पर भी केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की। यह देख प्रशासनिक अधिकारियों का दल बिना कार्यवाही के ही वापस लौट गया, पुलिस ने डॉक्टर ऋषभ पगराज की शिकायत और एसडीएम मिलिंद ढोके के निर्देश पर दोनों महिलाओं के खिलाफ 294, 323, 506 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

महिलाओं पर केस दर्ज
एसडीएम मिलिंद ढोके के अनुसार अस्पताल का अंजनगांव में निर्माण होना है। यहां हेमचंद्र नामक व्यक्ति ने जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था। अतिक्रमण करीब 300 आरे जमीन पर था। प्रकरण बनाकर अतिक्रमण हटाने के लिए कल से काम शुरू किया था, जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा यहां अवरोध पैदा किया गया। वहीं यहां विवाद भी परिवार वालों ने किया। इस मामले में उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है।

महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, मारपीट के शिकार व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। अगली कार्रवाई में वहां पर नियम के अनुसार सरकारी हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा।