27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुपौल में पुलिस ने 4 जिलों के मोस्ट वांटेड अपराधियों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देसी बंदूक, लूटे गए तीन वाहन और 15 जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Indresh Gupta

Oct 04, 2016

two arrested

two arrested

किशनगंज। बिहार के सुपौल में पुलिस ने चार जिलों के मोस्ट वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया है। किसनपुर पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर तीन ऐसे मोस्टवांटेड अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया जो हत्या, लूट और डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

अपराधियों की तलाश सुपौल, सहरसा, मधेपुरा और पुर्णिया पुलिस को कई दिनों से थी। गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन
देसी बंदूक, लूटे गए तीन वाहन और 15 जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। इनके पास से लूटी गई बाइक और लोडेड देसी कट्टा भी बरामद हुआ है।

इस कार्रवाई में शामिल त्रिवेणीगंज डीएसपी चंद्रशेखर विद्यार्थी, पुलिस इंस्पेक्टर मदन सिंह, किसनपुर थानाध्यक्ष चन्दन कुमार, राघोपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, प्रतापगंज थानाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद, भपटियाही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार और टीम को इनाम देने के अलावा राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाने की भी एसपी ने अनुशंसा की है।

पुलिस गिरफ्त में आये तीन मोस्टवांटेड अपराधियों में पूर्णिया जिले के जानकी नगर थाना स्थित नारायणपुर निवासी बादल यादव उर्फ माधव यादव, सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र स्थित तिलाठी निवासी मुकेश यादव एवं सुपौल के राघोपुर थाना स्थित धरहारा निवासी डंकल यादव उर्फ छोटू शामिल है।

ये भी पढ़ें

image