
आर्थिक संकट के कारण युगल ने की आत्महत्या
विधान नगर
विधान नगर के वसुंधरा कॉम्प्लेक्स में फ्लैट नंबर बी2, नयापोटी में युगल कि शव मिला। कथित तौर पर वे चेन्नई से आए थे। बुधवार की सुबह से न तो वे दरवाजा खोल रहे थे और न ही कमरे से कोई जवाब दे रहे थे।
पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ने पर पता चला कि एक आदमी पंखे से रस्सी से लटका हुआ है और एक महिला बिस्तर पर पड़ी है। उनकी पहचान देबाशीष दासगुप्ता उम्र लगभग 45 वर्ष और महिला सुवोदिप्त गुहो बिस्वास उम्र 40 वर्ष लगभग की है। वे चेन्नई से आए थे और 16 जुलाई से रह रहे हैं। एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि उन्होंने स्वेच्छा से आत्महत्या की क्योंकि वे वित्तीय संकट से जूझ रहे थे। एफएसएल टीम और पुलिस ने मूल्यवान सामग्री पहले ही जब्त कर ली गई है। दोनों शवों को आगे की कार्यवाही के लिए बीडीएनपीसी अस्पताल भेज दिया गया है। पीओ वाले फ्लैट को अस्थायी रूप से सील कर दिया गया है।
Published on:
05 Aug 2021 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
