
इलेक्ट्रॉनिक सबूत से डकैतों को मिल रही है सजा
विधाननगर
राज्य में पहली बार है जब इलेक्ट्रॉनिक सबूत क्या है आधार पर डकैतों को दोषी मान लिया गया है। उन्हीं सबूत के आधार पर ही छहों अपराधियों को 6 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी।
क्या है मामला
5 साल पहले विधाननगर के 8जुलाई 2016 में सीईओ ब्लाक 160 नम्बर फ्लैट में डैकेती की घटना घटी थी। घर का मालिक बाहर थे। उसी रात को छह लोग घर में घुस आए। घर की मालकिन और बेटियों के साथ पैर बांध कर कनपटी में बन्दूक सटाकर घर में रखे सोने के गहने मोबाइल फोन, रुपए आदि लेकर भाग गए थे । घर वालों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने छह को गिरफ्तार किया।
घर वालों का कहना है कि लम्बा समय लगा पर दोषी बच नहीं सकें है। और कोई ऐसा करने का साहस न कर सकें।
इनका कहना
पांच साल से मामला चल रहा था। बुधवार को कोर्ट ने छहों को दोषी करार दिया। यह पहला मौका है जब इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर डकैतों को अपराधी घोषित किया है। छह अगस्त को सजा सुनाई जाएगी।
विभाष चटर्जी, सरकारी वकील व साइबर विशेषज्ञ
Published on:
05 Aug 2021 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
