
बुर्के की आड़ में मादक तस्कर कर रहे है महिलाओं का उपयोग
बारूईपुर
दक्षिण 24 परगना के बारूईपुर में मादक तस्कर बुर्के की आड़ में महिलाओं का इस्तेमाल कर रहे है। पुलिस ने 2 ऐसी महिलाओं को किया गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के पास से करीब एक करोड़ रुपए कीमत की चार किलो हेरोइन बरामद की है। दक्षिण 24 परगना में महिलाओं का उपयोग कर मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप बड़े पैमाने होने की सूचना बारुईपुर जिला पुलिस को मिली। पुलिस ने बताया कि घुटियारी शरीफ थाने की पुलिस ने साइमा नाम की महिला को किया। गिरफ्तार उससे पूछताछ के बाद जांचकर्ताओं को सजीना बीबी का नाम सामने आया। जब महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से एक करोड़ रुपये कीमत की करीब 4 किलो हेरोइन बरामद की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले की जांच के सिलसिले में 23 जुलाई को घुटियारी शरीफ थाने में स्वतप्रेरणा से शिकायत दर्ज कराई गई। उस जांच में जांचकर्ताओं को साइमा नाम की एक महिला मिली। ज्ञात हो कि मादक पदार्थों की तस्करी के लिए महिलाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है। बुर्के के पीछे भी चूंकि छिपी हुई महिलाओं की तलाशी कम ही ली जाती है। इसलिए नशीले पदार्थों के तस्करों ने इसका फायदा उठा रहे है।
ऐसी ही सजीना बीबी ( 29) की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने की उसके घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने करीब चार किलो हेरोइन बरामद मालूम हो कि इसकी अनुमानित बाजार कीमत एक करोड़ रुपए है। पूछताछ में सजीना ने पुलिस को बताया कि वह कोलकाता समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों से ड्रग्स लाती थी इसके बाद दक्षिण 24 परगना के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के माध्यम से प्रसार किया जाता है।
Published on:
06 Aug 2021 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
